झारखंड » दुमकाPosted at: दिसम्बर 10, 2024 एनजीटी से लेकर आज तक अवैध बालू खनन व परिवहन पर कारवाई नहीं, प्रशासन बेखबर
न्यूज 11 भारत
दुमका/डेस्क: मसलिया अंचल क्षेत्र के दलाही स्थित नूनबिल नदी का बालू का अवैध खनन और परिवहन इन दिनों दिन के उजाले में धड़ल्ले से जारी है. बालू माफिया नाला दुमका सड़क में दिन में अंचल ब्लाक चौक होते दर्जनों ट्रैक्टर लेकर आना जाना करते देखा जा सकता है. इन्हें बिल्कुल प्रशासन का तनिक सा ख़ौप नहीं है और हो भी आखिर क्यों? क्योंकि एनजीटी लगने से लेकर आज तक इन ट्रैक्टर मालिकों पर किसी भी प्रकार की कोई बड़ी कारवाई नहीं हुई है. जिस कारण पश्चिमी क्षेत्र के फतेहपुर थाना क्षेत्र के शिला नदी और हरिपुर कैराबनी की ओर दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू का परिचालन अंचल क्षेत्र में करते आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रसाशन का यह ढुलमुल कार्यशैली इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि वे सब इस खेल में शामिल नहीं हैं. अगर इसमे संलिप्तता नहीं रहती तो जरूर ट्रैक्टर मालिकों पर कारवाई होती. और अंचल गेट से पार करने में ट्रैक्टर मालिक डरते. इस संदर्भ में जब अंचलाधिकारी रंजन यादव से फोन पर संपर्क किया गया तो कवरेज क्षेत्र के बाहर बताया.