न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी है. 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से टाटानगर से बरहमपुर के मार्ग पर पहली बार कोई ट्रेन संचालित होगी. 15 सितंबर से इस मार्ग पर टाटा बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि इसकी औसत गति 83 किमी प्रति घंटा है.
जानें रूट, समय और स्टेशन
यह ट्रेन सुबह 5:20 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन को पुनः टाटानगर वापस लाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
टाटानगर से पटना और टाटानगर से बरहमपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा.दोनों ट्रेनों का रैक टाटानगर पहुंच चुका है. 10 सितंबर को टाटानगर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन होगा.