देश-विदेशPosted at: सितम्बर 29, 2024 शिमला का फल विक्रेता चलाता था ड्रग्स रैकेट, हरियाणा-कश्मीर तक थी सप्लाई
शिमला का फल विक्रेता चलाता था ड्रग्स रैकेट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. शिमला में एक ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां एक फल विक्रेता के द्वारा इस रैकेट को चलाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक फल विक्रेता इस रैकेट को लगभग 6 साल से चला रहा था. वह इस रैकेट को किस तरह से ऑपरेट करता था ये बात जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस रैकेट को चलाने के लिए फल विक्रेता व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता था. लेकिन इस बीच बेचने वाला शख्स और इसे खरीदने वाला व्यक्ति कभी एक-दूसरे से नहीं मिलते थे.
सालों से चला रहा था रैकेट
इस फल विक्रेता का नाम शाही महात्मा (शशि नेगी) है वह पिछले छह सालों से इस ड्रग्स रैकेट को चला रहा था. इस ड्रग्स रैकेट को चलाने के लिए फल विक्रेता कई सारी कड़ियों का उपयोग करता था. अपने इस जाल के वजह से वह इस बात से भली भांति अवगत था कि पुलिस उस तक कभी नहीं पहुंच सकती है. लेकिन 20 सितंबर को पुलिस ने उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसका दिया. पुलिस ने शिमला में इस साल की सबसे बड़ी ड्रग्स की जब्ती की. पुलिस को इस दौरान 465 ग्राम 'चिट्टा' मिला.