न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाते हैं. सभी देवों में प्रथम आराध्य देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का त्योहार है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी को मनाया जाता है.
शुरू हो गया गणेश उत्सव, 10 दिन करें श्रद्धा से भक्ति
इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर से शुरू हो रहा है और इस दिन भगवान गणेश विराजेंगे और 17 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा किया जाएगा. इन 10 दिनों को गणेश महोत्सव के नाम से जाना जाता है.
गणेश चतुर्थी 2024: शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना का समय
गणेश चतुर्थी की तिथि 6 सितंबर दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो चुकी है और समापन 7 सितंबर (आज) शाम 5 बजकर 37 मिनट तक होगा. वहीं, गणेश स्थापना का समय 7 सितंबर यानी आज सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इसके लिए कुल 2 घंटे 31 मिनट का समय मिलेगा.
गणेश चतुर्थी 2024: पूजा विधि
गणेश चतुर्थी के दिन प्रातरू काल स्नान-ध्यान करके गणपति के व्रत का संकल्प लें. इसके बाद दोपहर के समय गणपति की मूर्ति या फिर उनका चित्र लाल कपड़े के ऊपर रखें. फिर गंगाजल छिड़कने के बाद भगवान गणेश का आह्वान करें. भगवान गणेश को पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और दूर्वा (घास) चढ़ाए. इसके बाद गणपति को मोदक लड्डू चढ़ाएं, मंत्रोच्चार से उनका पूजन करें. गणेश जी की कथा पढ़ें या सुनें, गणेश चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती करें.