न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का विशेष महत्व होता है. गंगा जी की पूजा ज्येष्ठ महीने में अचूक मानी जाती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन पहली बार गंगा जी पृथ्वी पर आईं थी. ऐसा माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार, बनारस, प्रयागराजम, गढ़मुक्तेश्वर, और ऋषिकेश जाते है. तो आइये जानते है कि इस साल गंगा दशहरा कब मनाई जा रही है.
कब है गंगा दशहरा
बता दें कि हर वर्ष गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. गंगा दशहरा की शुरुआत 16 जून को प्रात: 02 बजकर 32 मिनट पर होगी जिसका समापन अगले दिन यानि 17 जून को प्रात: 04 बजकर 43 मिनट पर होगा. इसलिए इस बार 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा.
गंगा स्नान का ब्रह्म मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, हस्त नक्षत्र का निर्माण गंगा दशहरा के दिन हो रहा है. जो सुबह 11:13 तक रहेगा. बता दें, ब्रह्म मुहूर्त को गंगा स्नान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. वहीं इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:03 से शुरू होगा जो 04:45 तक रहेगा. वहीं इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है.
10 तरह के पापों का होता नाश
गंगा दशहरा पर गंगा स्नान, जल का दान और जल संरक्षण का विशेष महत्व है. इससे व्यक्ति के 10 तरह के पापों का नाश होता है. गंगा दशहरा का पर्व वाराणसी में प्रसिद्ध है.