न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासी हलचल और तेज हो गई है. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद अब सबकी निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के राजतिलक पर टिकीं हैं. क्योंकि जेएमएम ने और सत्ता पक्ष के विधायकों ने चंपई सोरेन को राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला लिया है.
लो विजिबिलीटी के कारण प्लेन कैंसिल, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस वापस लौटे विधायक
एयरपोर्ट निदेशक ने लो विजिबिलिटी के कारण चार्टर प्लेन टेक ऑफ नहीं कर पाएगा, विमान उड़ाने के लिए 1300 मीटर विजिबिलिटी चाहिए. एयरपोर्ट पर 100 मीटर विजिबिलिटी है, एयरपोर्ट निदेशक ने इसकी पुष्टि कर दी है.प्लेन को कैंसिल कर दिया गया है.लो विजिबिलिटी की वजह से अभी तक फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाया था.चार्टर्ड विमान से हैदराबाद विधायक रवाना होने के लिए प्लेन में बैठें थे. लेकिन अब विधायकों को वापस सर्किट हाउस वापस आ चुका है..विधायकों को अ्ब शपथ ग्रहण के लि्ए निमंत्रण का इंतजार है. फिलहाल झारखंड में कोई सरकार नहीं है.राज्य में कोई कार्यवाहक सीएम नहीं है.
विधायकों को लेकर हैदराबाद जा रहे चार्टर्ड प्लेन से सामने आई तस्वीरें
सर्किट हाउस से रांची एयरपोर्ट पहुंचे सत्तापक्ष के विधायक
सर्किट हाउस से बस में बैठकर रांची एयरपोर्ट सभी विधायक पहुंच गए है. कहा जा रहा है कि यहां से विधायक हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. सूत्रों के मुताबिक, रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड विमान पहले ही पहुंच चुकी है. एक विमान 33 सीटर और दूसरा विमान 12 सीटर है. 12 सीटर विमान में मंत्री रह चुके विधायक सवार होंगे. इसके साथ ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी 2 बसें तैयार खड़ी हैं, जो कि विधायकों को बैठाने के बाद सीधे उन्हें होटल लेकर जाएगी. इससे पहले सर्किट हाउस से सभी विधायक रांची एयरपोर्ट के लिए बस में बैठकर बाहर निकले थे, खबर है कि सभी विधायक रांची एयरपोर्ट से विमान के जरिए हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
जल्द विचार करेंगे राज्यपाल- चंपई सोरेन
राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलने पर विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने मीडिया से बात की इस दौरान चंपई सोरेन ने कहा, हमारे द्वारा सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि वे इसपर जल्द ही विचार करेंगे.
राजभवन से बाहर निकले चंपई सोरेन
राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित चार विधायक मुलाकात करने के बाद बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल के समक्ष उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया जिस पर राज्यपाल ने उन्हों दोबारा राजभवन बुलाने का भरोसा दिया साथ ही कहा कि इसपर वे जल्द विचार करेंगे.
राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन
चंपई सोरेन के नेतृत्व में विधायक राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंच गए है. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, प्रदीप यादव और विनोद सिंह राजभवन राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचे है.
JMM विधायक सीता सोरेन पहुंची सर्किट हाउस
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक सीता सोरेन दिल्ली से रांची पहुंच गई है रांची पहुंने के बाद सीता सोरेन सर्किट हाउस पहुंच गई है.
राज्यपाल ने मुलाकात के लिए दिया 5:30 बजे का समय
विधायक दल के नेता चंपई ने राजभवन को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के लिए 3 बजे के समय की मांग की है मगर राज्यपाल ने उन्हें 5:30 बजे का समय दिया है. जिसमें पांच लोग राज्यपाल से मुलाकात कर पाएंगे. राज्यपाल से चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, प्रदीप यादव और विनोद सिंह मुलाकात करेंगे.
विधायक दल के नेता चंपई ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए 3 बजे के समय की मांग की है मगर राज्यपाल की तरफ से अबतक कुछ भी जवाब सामने नहीं आया है. वहीं हैदराबाद लेने के लिए चार्टड प्लेन भी रांची एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. जिससे सभी विधायकों को एक साथ हैदराबाद लिया जाएगा. फिलहाल सभी विधायक सर्किट हाउस में है.
चंपई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा है 43 विधायकों का समर्थन पत्र
बता दें, बीते दिन 31 जनवरी 2024 को सत्ता पक्ष के विधायकों ने चंपई सोरेन को अपने विधायक दल का नेता चुना और इसके उपरांत विधायकों का समर्थन पत्र लेकर चंपई सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है. और सरकार बनाने का दावा किया. मगर राज्यपाल की तरफ से अबतक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं इस बीच चंपई सोरेन सभी विधायकों को एकजुट रख रहे है.
हैदराबाद शिफ्ट हो सकते हैं सभी विधायक
सभी विधायक राजधानी के सर्किट हाउस में एकजुट है और अब खबर आ रही है कि सभी विधायकों को यहां (रांची) से हैदराबाद शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि राजधानी में आज मौसम खराब है और इसी वजह से सभी विधायक सर्किट हाउस में है कहा जा रहा है कि मौसम दोपहर तक जैसे ही मौसम साफ होती है सभी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया जाएगा.
झारखंड में सियासी उठा-पटक के बीच रांची के सर्किट हाउस में सत्तापक्ष के विधायकों जमावड़ा लगा है. सियासी संकट पर मंथन जारी है. चंपई सोरेन का राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. शपथ के लिए राज्य भवन से बुलावा आने का इंतजार हो रहा है. देशभर की निगाहें राजभवन पर टिकी है. बता दें कि कल ही चंपई सोरेन ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. चंपई सोरेन के 43 विधायकों के समर्थन में है.
सर्किट हाउस में माले विधायक विनोद सिंह पहुंच है. विनोद सिंह ने बताया कि अभी सत्ताधारी दल के विक्धायकों की बैठक होगी. राज्यपाल से फिर एक बार अनुरोध करेंगे. चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठन का मौका दें.
सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन ने निर्धारित समय राजभवन से मांगा है. समय नही मिलने पर सभी विधायक राजभवन में धरना दे सकते हैं. या सभी विधायकों को कहीं शिफ्ट किया जा सकता है. तेलंगाना या बैंगलोर जा सकते है अन्यथा सभी विधायक न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते है.