देश-विदेशPosted at: अगस्त 30, 2024 GDP growth: वर्ष के पहले तिमाही में कम हुई इकोनॉमी की रफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- वर्ष 2024-25 के पहली तिमाही वित्तीय समय में सकल घरेलू उत्पाद में 6.7% की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही में 8.2% की वृद्धि हुई थी.
MoSPI डेटा के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 24-25 में पहली तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर धीमी हो गई है. इकोनोमिक्स्ट पहले से ये उम्मीद जता रहे थे कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकारी खर्च में आई कमी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में कमी आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत दुनियां की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने का टैग बरकरार रखेगा. अप्रैल जून 2024 के जीडीपी के आंकड़े से पहले मूडिज के द्वारा जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को संशोधित किया है. FY25 के लिए भारत की भारत की जीडीपी ग्रोथ 7% से 7.2% के बीच रहने की संभावना है.