न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया हैं. भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 4232 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की शुरुआत हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ने कुल 4232 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जो विभिन्न ट्रेडों में हैं.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा जनरल, OBC और EWS के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपए का भुगतान करना होगा.
इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से किया जा सकता हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड से ITI सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य हैं.
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और उम्मीदवार रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी, 2025 है, तो देर न करें और अभी आवेदन करें.