विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार ने विजयी टीम को मोमेंटो देकर किया हौसला अफजाई
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ जहां पर आनंदा कॉलेज हजारीबाग और गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के बीच मुकाबला बड़ा ही शानदार रहा. जिसमे गिरिडीह कॉलेज ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला चुना. बल्लेबाजी करने उतरी आनंदा कॉलेज की टीम ने पूरे ओवर खेल में 194 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाबी पारी में उतरी गिरिडीह कॉलेज की टीम ने बहुत ही आसानी से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर विजयी हासिल कर लिया. गिरिडीह कॉलेज के टीम ने आनंद कॉलेज हजारीबाग की टीम को पराजित कर ट्रॉफी को अपने नाम हासिल किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार ने विजयी टीम को मोमेंटो देकर खिलाडियों का हौसला अफजाई किया. कुलपति ने दोनों टीम को आशीर्वाद तथा बधाई दी. गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज कम संसाधन प्रोफेसरों के घोर अभाव में भी उत्तरोत्तर विकास कर रहा है ,जिसका प्रतिफलन है ,विगत वर्ष के समान इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट में यह कालेज विजेता रहा. अब गिरिडीह कॉलेज की टीम जोनल मैच खेलने कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर जाएगी. मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, डॉ एम एन सिंह,डॉ बलभद्र, डॉ बालेन्दु, डॉ ओंकार चौधरी,डॉ प्रभात, प्रो विनीता,प्रो रश्मि,प्रो धर्मेन्द्र,शैलेश चंद्र, पंकज प्रियदर्शी, विश्राम घांसी, हीरालाल मंडल,दिवाकर रविदास, डॉ समदानी, रंधीर वर्मा सहित कालेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर मौजूद रहे.
वहीं इस फाइनल मुक़ाबले में Man of The Match , Giridih College के Left -Arm Spinner Aman Maahi एवं पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए Man Of The Series गिरिडीह कॉलेज टीम के कप्तान साकेत केडिया रहे. वहीं सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के लिए विजेता टीम से Best Batsman योगेंद्र कुमार राय रहे. और पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए Best Bowler अरुण कुमार यादव रहे.