न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल बाजार में सेक्स पावर बढ़ाने की दवाइयां बहुत मिलती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल भी कई लोग करते है. वो कहते है ना कि किसी भी चीज़ को अगर आप लिमिट में करें तो वह सही होता है. लेकिन अगर आप कोई भी चीज़ को सेवन लिमिट से ज्यादा करते है तो, इसका ठीक उल्टा प्रभाव पड़ता है. चाहे वह शराब हो या कोई और चीज़. ऐसे ही कुछ मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शराब के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दावा खा ली उसकी मौत हो गई. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक योवक की अचानक हालात बिगड़ने के कारण मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मौत हो है. उस युवक ने ग्वालियर के होटल में अपनी गर्लफ्रेंड को दिल्ली से मिलने के लिए बुलाया था. उस युवक का नाम दिव्यांशु है. उसने ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में एक रूम लिया था. वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह उस कंपनी में अच्छे पद पर था. दिव्यांशु बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था.
पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि दिव्यांशु ने मंगलवार 14 जनवरी को होटल में अपनी गर्लफ्रेंड को दिल्ली से मिलने बुलाया था. ऐसे में उसने रूम में शराब का सेवन किया इसके साथ उसने सेक्स पावर बढ़ाने की दावा का भी सेवन किया. इस चीज़ की पुष्टि होटल में मिले शराब और सेक्स पावर बढ़ाने की दावा के रैपर करते है. दिव्यांशु उसकी गर्लफ्रेंड के आने के बाद करीब एक घंटे तक रूम के अंदर था. लेकिन अचानक रात के 11 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी दिव्यांशु को घबराहट होने लगी और उसे खूब पसीना आने लगा. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने इस बारे में होटल के स्टाफ को सूचित किया. इसके बाद होटल के स्टाफ ने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचना दी और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले गया. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु की मौत हो गई.
दिल्ली से आई दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया. इसके बाद दिव्यांशु के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. दिव्यांशु की मौत पर डॉक्टरों ने भी शराब पीने के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दावा के सेवन की आशंका जताई है. लेकिन उसके मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस के अनुसार, जब दिव्यांशु के परिजन लखनऊ से आ जाएंगे, उसके बाद ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने मृतक दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड को निगरानी में रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है.