न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आप कही अकेले जा रहे हो और अचानक से आपके सामने एक ऐसी चीज़ अ जाए, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाए, उस समय आप क्या करेंगे और आप किस स्थिति में होंगे? ऐसा ही कुछ हुए जहां एक जमीन से लोगों के कब्र से उनकी उंगलियां अचानक से निकल जाती है, जिसे देखने के बाद बहुत से लोगों की हालत ख़राब हो गई और कईयों को तो बुखार तक आ गया. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
इस दुनिया के कोने-कोने में एक से बढ़कर एक अद्भुत नज़ारे देखने को मिलते है. एक ऐसा ही अजीबोगरीब नजारा यूनाइटेड किंगडम में देखने को मिला है. यहां जमीन से मरे हुए लोगों के कब्र से उनकी उंगलियां निकलते हुई दिखाई देने लगती है. लेकिन यह नज़ारे को वहां के कुछ लोग सामान्य मानते है, लेकिन अचानक से कोई भी व्यक्ति इसे देखता है तो उसे तो हार्ट अटैक जा जाएगा.
दरअसल कब्र से निकलने वाली ये चीज़ मरे हुए इंसान के उंगलियां नहीं होती है. ये एक तरह का फंगी होता है. इसे जमीन से उभरता हुए देखा जाता है. इस फंगी को Dead Man’s Fingers कहा जाता है. ऐसे इसलिए क्योंकि ये बिकुल मरे हुए लोगों की उंगलियां की तरह दिखती है. इसे जमीन से निकलते हुए देखा जाता है. इस फंगी के सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें देखने को मिलती है. इसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते है.
सोशल मीडिया में कई लोगों ने इस फंगी के तस्वीरें भी शेयर की है. कई लोगों ने बताया कि यह Xylaria polymorpha. इसे अपने लुक के कारण Dead man’s fingers कहा जाता है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति इसे अचानक से देखता है या इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो वह खौफ में आ सकता है. इस फंगी का भी एक लाइफ साइकिल होता है. उगते वक़्त ये लाल मांस की तरह दीखता है. यह देखने में बिलकुल मरे हुए इंसान की उंगलियां जैसे होती है. गर्मियों में यह काली हो जाती है और स्प्रिंग सीजन में यह नीली हो जाती है.