न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गूगल पे इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में यूपीआई ऐप गूगल पे के नए फीचर्स को लेकर घोषणा किया है. जिसमें UPI Circle, UPI Voucher/eRupi, Clickpay QR Scan, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट्स और RuPay कार्ड्स से टैप ऐंड पे जैसे कई नए फीचर्स शामिल है. आइए हम जानते हैं गूगल पे के नए फीचर्स के बारे में.
यूपीआई सर्किल NPCI का नया फीचर है, जो यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन देगा जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है उसके लिए फ्रेंड्स और फैमिली में यूपीआई अकाउंट यूज करने वाले यूजर की जरूरत पड़ेगी. यह फीचर बुजुर्गों के काफी काम आ सकता है, जिनके पास बैंक अकाउंट या गूगल पे लिंक्ड अकाउंट नहीं है. गूगल पे प्राइमरी यूजर को पार्शियल डेलिगेशन प्रिविलेज देगा और फुल डेलिगेशन में यूजर को मंथली 15 हजार तक लिमिट तय कर सकते हैं.
यूपीआई वाउचर eRupi एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फीचर है, जिसको साल 2021 में लॉन्च किया गया था. यह फीचर को गूगल पे के यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर यूपीआई से बैंक अकाउंट लिंक न होने पर भी डिजिटल पेमेंट्स के लिए लिंक्ड मोबाइल नंबर से एक प्रीपेड वाउचर जेनरेट कर सकेंगे.
यह QR को स्कैन कर के बिल पेमेंट करने का इसके लिए बिलर को कस्टमर के लिए कस्टमाइज्ड QR कोड जेनरेट करने की जरूरत पड़ेगी.
टैप ऐंड पे विद RuPay कार्ड फीचर इस साल के आखिर में गूगल पे के लिए लागू किया जाएगा. खास बात तो यह है कि इसमें कार्ड के डीटेल भी सेव नहीं होंगे.
इसी तरह यूपीआई लाइट में भी कंपनी ऑटोपे का एक फीचर देने वाली है. यह फीचर सेट अमाउंट से बैलेंस कम होने पर वॉलेट को ऑटोमैटिकली टॉप-अप कर देगा.