Friday, Mar 14 2025 | Time 08:46 Hrs(IST)
  • CBSE का होली स्पेशल गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम? चिंता न करें, मिलेगा ये शानदार मौका
  • होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, पूरे राज्य में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • Jharkhand Weather Update: होली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का अलर्ट!
देश-विदेश


Good News ! PE/PM/PMM के परीक्षार्थियों के लिए Indian Railway चला रहा Special Trains, यहां देखें पूरी लिस्ट

Good News ! PE/PM/PMM के परीक्षार्थियों के लिए Indian Railway चला रहा Special Trains, यहां देखें पूरी लिस्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः सफर में रेल यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे अक्सर बड़े पर्व-त्यौहारों में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इन दिनों देश के कई भागों (राज्यों) में प्रचंड गर्मी है. और इस बीच गर्मी की छुट्टियों में रेलवे आम यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच देश में कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के रेल यात्रा के जरिए एक जगह से दूसरे जगह परीक्षा देने के लिए जाना होता है. ऐसे में उन्हें यात्रा में कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

 

इसी बीच भारतीय रेलवे के पूर्व-मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में Diploma-Certificate entrance competitive Examination (PE/PM/PMM)-2024 परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. परीक्षार्थियिों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने पूर्व-मध्य रेल 9 जोड़ी यानी 18 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है. इसे लेकर पूर्व-मध्य रेल के CPRO सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व-मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. 

 


 

 

देखें परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट और डिटेल

 

> गाड़ी संख्या 03205/03206 पटना-डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (आरा-बक्सर-दिलदारनगर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03205 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 और 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी. 

वापसी में गाड़ी संख्या 03206 डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

 

> गाड़ी संख्या 03669/03670 पटना-डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (जहानाबाद-गया-अनुग्रह नारायण रोड-डेहरी ऑन सोन-सासाराम के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03669 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 और 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 21.00 बजे खुलकर 23.50 बजे गया रुकते हुए अगले दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03670 डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 24 जून, 2024 को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.05 गया रुकते हुए सुबह 03.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

 

>गाड़ी संख्या 05563/05564 रक्सौल-पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05563 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 जून, 2024 को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05564 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

 

>  गाड़ी संख्या 05557/05558 बेतिया-पटना-बेतिया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05557 बेतिया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 जून, 2024 को बेतिया से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी सं. 05558 पटना-बेतिया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे बेतिया पहुंचेगी.

 

> गाड़ी संख्या 03202/03201 पटना-कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल- गाड़ी संख्या 03202 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 और 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03201 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 और 23 जून, 2024 को कटिहार से 22.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

 

 > गाड़ी संख्या 05573/05574 सहरसा-पटना-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (मानसी-खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05573 सहरसा-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 और 23 जून, 2024 को सहरसा से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05574 पटना-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 24 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

 

> गाड़ी संख्या 03397/03398 पटना-गया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल- गाड़ी संख्या 03397 पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 और 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 04.00 बजे गया पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03398 गया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को गया से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05268/05267 मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (समस्तीपुर-बछवारा-बरौनी-बेगुसराय-मुंगेर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05268 मुजफ्फरपुर -भागलपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 और 23 जून, 2024 को मुजफ्फरपुर से  22.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी सं. 05267 भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 और 24 जून, 2024 को भागलपुर से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

 

> गाड़ी संख्या 05201/05202 मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05201 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 और 23 जून, 2024 को मुजफ्फरपुर से 02.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह  05.00 बजे छपरा पहुंचेगी.

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05202 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 23 जून, 2024 को छपरा से 19.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

 

अधिक खबरें
होली के अवसर पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 9:50 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह त्योहार लोगों के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा लाएगा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए एक्स का सहारा लिया और लोगों को एक साथ लाने और सद्भाव के बंधन को मजबूत करने में त्योहार की भूमिका पर जोर दिया.

रात के खाने से रोटी और चावल को कहें अलविदा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:36 PM

खाने-पीने का सहुकीन हों अआची बात है. लेकिन कई बार लोग ओवरईटिंग के भी शिकार हो जाते है.आजकल के बीजी लाइफ में कई लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते है. ज्यादातर लोगों में पाचन को लेकर कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खाने का रूटीन बिगड़ा हुआ है. खासकर कई लोग दिनभर कुछ हल्का खा लेते है, वही भूख के कारण वह रात में बहुत ज्यादा ही खा लेते है. ऐसा करने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पद सकता है. ज्यादातर लोग रात के खाने में चावल और रोटी खाते है. लेकिन आपको चावल और रोटी को रात के कहने से अलविदा कर देना चाहिए. आइये आपको ऐसा करने के फायदे के बारे में बताते है.

होली में रंग और पानी से महंगे गैजेट्स को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा कोई नुक्सान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:47 PM

होली रंगों, ख़ुशी, मौज-मस्ती और उत्साह का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग रंगों के खेलते है,पानी भरी पिचकारी से के दूसरों पर रंग फेकते है. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे तो होली आपके गैजेट्स के लिए बुरा साबित हो सकता है. रंग, आपनी और रफ हैंडलिंग से आपका कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कह्राब हो सकता है. ऐसे में उम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे होली में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रोटेक्ट कर सकते है.

ऋषभ पंत की बहन के संगीत समारोह में झूम-झूमकर नाचते गाते हुए नजर आए M.S.Dhoni, देखें Video
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:16 AM

ICC Chnapions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारत के ज्यादातर क्रिकेटर IPL की तैयारियां में जुट गई है. ऐसे में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी को मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. आपको बता दें की ऋषभ पंत की बहन साक्षी के संगीत समारोह में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हुए थे. इस समारोह में सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धोनी को को डांस करते हुए देखा गया है. यही नहीं डांस के बाद धोनी को गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

1000 के गिफ्ट वाउचर के चक्कर में महिला गवां बैठी 51 लाख रुपए, ठगों ने पैसे उड़ाने का निकाला नया तरीका
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:04 AM

आज के दौर को सोशल मीडिया का दौर कहा जाता है.ऐसे में हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है. राशन मंगाना हो या बाहर जाने के लिए कैब की बुकिंग करनी हो, आप ऑनलाइन सब कर सकते है. पहले के जामने में छोटे बच्चों को घर के बड़े बुजुर्ग पैसे देते थे. इस ज़माने में ऑनलाइन के जरिये लोगों का काम काफी आसान हुआ है. इसके साथ लोगों की बहुत सी मुश्किलें भी बढ़ी है. ऐसे में लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आसानी से बन रहे है.