अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में बुधवार देर रात चोरों ने एक पान दुकान का शटर तोड़कर नगदी और सामान की चोरी कर ली. इस घटना में दुकान मालिक हरी चरण प्रसाद को लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. दुकान मालिक हरी चरण प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात अपनी पान दुकान बंद कर घर चले गए थे. गुरुवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो देखा कि शटर टूटा हुआ है और दुकान से नगदी के साथ-साथ कई अन्य सामान गायब हैं. हरी चरण प्रसाद के अनुसार, चोरों ने नया साल (1 जनवरी) का मौका देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया. चोरी गए सामान में नगदी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही तेनुघाट थाना की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है. घटनास्थल पर समाजसेवी और मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई और बाजार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है.