न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में AI यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खूब प्रयोग करने लगे है. AI ने अचानक से हर किसी की लाइफ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. स्कूल और कॉलेजों में भी AI के माध्यम पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, बच्चों को AI सिखाने के लिए कई कोर्स भी शुरू किए गए है. गूगल के सर्टिफिकेट के साथ फ्री AI कोर्स की काफी डिमांड है.
आपको बता दें, आगामी दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का है. बच्चे हों या बड़े, हर कोई AI का मुरीद होता जा रहा है. इसलिए गूगल ने AI के फ्री कोर्स की शुरुआत की है. बता दें, इन कोर्स के एडवांस लेवल के लिए आपको फीस देनी पड़ सकती है. लेकिन बिगनर लेवल (Beginner Level) के कोर्स के लिए कोई फीस नहीं है. 8-10 घंटे में गूगल AI कोर्स पूरा करने के बाद आप इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. यह सर्टिफिकेट करियर ग्रोथ में फायदा पहुंचाएगा. इन्हें कोर्सेरा से जोड़ा गया है. आप इसे इस डायरेक्ट लिंक से एक्सेस कर सकते हैं -
https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials
Google फ्री कोर्स में आप क्या सीख सकते हैं ?
1. Google Generative AI टूल आइडिया और कंटेंट डेवलप करने में मदद करते है. आप बेहतर निर्णय ले सकते हैं और दैनिक कार्यों की गति भी बढ़ेगी.
2. इस कोर्स में आपको AI को स्पष्ट निर्देश लिखना भी सिखाया जाएगा. इसके साथ ही आप सारांश लिखने की तकनीक सीखेंगे और टैग लाइन भी बना पाएंगे.
3. AI के नुकसान और साइड इफेक्ट्स को समझाना और जिम्मेदारी से इसका इस्तेमाल करना भी कोर्स के सिलेबस में शामिल है.
4. AI का क्षेत्र भी लगातार बदल रहा है. आपको इसके साथ अपडेट रहने के लिए रणनीति बनाना भी सिखाया जाएगा.
Google Free AI Course के 5 मॉड्यूल में क्या है ?
1. AI से परिचय (समय- 1 घंटा)
2.AI टूल्स के साथ उत्पादकता को अधिकतम करें (समय- 2 घंटे)
3. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की कला की खोज करें (समय- 2 घंटे)
4. AI का जिम्मेदारी से उपयोग करें (समय- 1 घंटा)
5. AI कर्व से आगे रहें (समय- 2 घंटे)