न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भगवान शिव के प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंग में से एक गुजरात के सोमनाथ मंदिर के आस पास के इलाकों में अवैध रूप से रह रहे और हो रहे निर्माणों पर सरकारी बुलडोजर चल चुका है. गुजरात सरकार ने शुक्रवार देर रात एक्शन लेते हुए वह अवैध रूप से रह रहे लोगों को वहां से हटा दिया. भारी पुलिस प्रशासन को देखकर वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी को समझ बुझा के साइड किया. सूत्रों की मानें तो, इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए 50 से ज्यादा बुलडोजर लगाए गए थे. इस दौरान 9 धार्मिक स्थल और 45 बड़े मकानों को तोड़ा गया. इस सब के बीच सोमनाथ के एसपी मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि इस इलाके के सरकारी जमीन पर जीतने भी अवैध निर्माण थे उसे हटा दिया गया है. फिलहाल इस इलाके में शांति का माहौल है.
15 हेक्टेयर भूमि कराई खाली
इस सब के बीच प्रशासन ने सभी लोगों से अपील किया है कि कृपया कर वह किसी भी प्रकार के अफवाहों पर भरोसा न करें. किसी को डरने के जरूरत नहीं है. इस दौरान 15 हेक्टेयर सरकारी जमीन के अवैध निर्माण हटे हैं. और इसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हर जगह पर इस समय पुलिसकर्मी तैनात हैं और इस इलाके में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है.
डिमोलिशन के दौरान 1400 से ज्यादा पुलिस तैनात
एक अधिकारी ने बताया, 'आज सुबह हुए डिमोलिशन के दौरान इस स्थान पर 1400 से अधिक पुलिस तैनात थे जिसमें आईजी रेंज के 3 अफसर, 3 एसपी, 4 डीएसपी, 12 पुलिस इंस्पेक्टर, 24 पीएसआई भी शामिल हैं. सूत्रों के द्वारा मिली खबर के अनुसार पुलिस ने 130 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया था जो मौके पर पहुंचकर हल्ला मचा रहे थे या फिर डिमोलिशन को रोकने की कोशिश करके इलाके की शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस डिमोलिशन सोमनाथ का अबतक का सबसे बड़ा डिमोलिशन है.