झारखंडPosted at: अप्रैल 05, 2025 राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे लोआडीह स्थित शहीद रघुनाथ महतो चौक
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार लोआडीह स्थित शहीद रघुनाथ महतो चौक पहुंचे और झारखंड आंदोलनकारी शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं.
इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सिल्ली विधायक अमित महतो, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक लंबोदर महतो और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने भी शहीद रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी.