Saturday, Dec 28 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
  • अवैध कोयला तस्करी करने वाले मनीष के काले खेल पर लगाम, CISF ने जब्त किया 50 टन अवैध कोयला
  • अवैध कोयला तस्करी करने वाले मनीष के काले खेल पर लगाम, CISF ने जब्त किया 50 टन अवैध कोयला
  • संविधान लाइव कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित, खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान सफल
  • संविधान लाइव कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित, खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान सफल
  • युनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की शोक सभा
  • युनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की शोक सभा
  • बुढ़मू में डॉ मनमोहन सिंह की शोक सभा का आयोजन, विधायक सुरेश बैठा ने दी श्रद्धांजलि
  • बुढ़मू में डॉ मनमोहन सिंह की शोक सभा का आयोजन, विधायक सुरेश बैठा ने दी श्रद्धांजलि
  • हेरहंज: आठ एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को किया नष्ट
  • हेरहंज: आठ एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को किया नष्ट
  • जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, शांत करने गोनियाटो पहुंचे नावाडीह सीओ
  • जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, शांत करने गोनियाटो पहुंचे नावाडीह सीओ
  • रांची से पुलिस ने लालू यादव को किया गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और पिस्तौल बरामद
  • रांची से पुलिस ने लालू यादव को किया गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और पिस्तौल बरामद
  • यूथ करेज संस्थान ने कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से की मुलाकात
झारखंड


IMD की 150वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मौसम विभाग के कार्यों को सराहा

IMD की 150वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मौसम विभाग के कार्यों को सराहा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज रांची स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें वर्ष उत्सव में सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मियों को उनकी निरंतर समर्पण और सेवाओं के लिए बधाई व शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने इनके समर्पण और तकनीकी प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी सटीक भविष्यवाणियों और तकनीकी क्षमताओं से न केवल आपदाओं के प्रभाव को कम किया है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

 


 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग और मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के प्रयासों ने राज्य में होने वाली गंभीर प्राकृतिक आपदाओं, जैसे वज्रपात, बाढ़, भारी वर्षा और शीतलहर के प्रभावों को कम करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र के प्रति जनमानस का विश्वास बढ़ा है, क्योंकि इसने पंचायत स्तर तक सटीक मौसम पूर्वानुमान और जानकारी उपलब्ध कराकर आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ किया है. राज्य में समय पर मौसम की चेतावनियाँ दी गईं, जिससे स्थानीय समुदायों और आपदा प्रबंधन दलों को प्रभावी सहायता मिल सकी.

 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड की कृषि अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि मौसम की सटीक जानकारी कृषि क्षेत्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान से किसानों को फसल चयन, सिंचाई प्रबंधन और कीट नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायता मिलती है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यह भी बताया कि झारखंड को 'कृषि कर्मण पुरस्कार' प्राप्त हुआ है, जो राज्य की कृषि उत्कृष्टता को दर्शाता है और इसका श्रेय राज्य के किसानों के निरंतर प्रयासों को जाता है.

 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश में हुए उल्लेखनीय प्रगति के बारे में भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसी पहलों से तकनीकी क्षमताओं को सशक्त किया गया है, जिसका सीधा लाभ मौसम विज्ञान और आपदा प्रबंधन क्षेत्रों को हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रयासों के माध्यम से समय पर मौसम जानकारी प्राप्त कर समाज को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचाया जा सकता है.

 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मियों के निरंतर समर्पण और प्रयासों की सराहना की, जो निरंतर मौसम पूर्वानुमान प्रसारण में लगे रहते हैं. इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि समय पर जानकारी और चेतावनियाँ संबंधित हितधारकों तक पहुँचें, ताकि आपदाओं का प्रभाव कम किया जा सके. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस क्षेत्र में सभी हितधारकों से सहयोग और समन्वय बनाए रखने की अपील की, ताकि आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सके और समाज को बेहतर ढंग से आपदा प्रबंधन के लिए तैयार किया जा सके.

 


 

 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम का पलटाव, बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दिखा असर, कई जिलों में अलर्ट जारी
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 6:39 AM

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है और बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई हैं. खासकर पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम जिलों में बारिश के चलते दिन में शिमला जैसी ठंडक महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर यानी आज राज्य में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण कुछ जिलों में बारिश की संभावना हैं.

अवैध कोयला तस्करी करने वाले मनीष के काले खेल पर लगाम, CISF ने जब्त किया 50 टन अवैध कोयला
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 10:12 PM

बलियापुर में चल रहे अवैध कोयला तस्करी पर शनिवार को CISF ने बड़ी चोट की है. पुलिस ने अलकडीहा के पहाड़ीगोड़ा, सुरंगा के अलावा कुसमाटांड़ में छापेमारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जप्त किया है.

सेक्स रैकेट की शिकायत पर पुलिस ने राजभवन के पास की छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 7:08 AM

सेक्स रैकेट की शिकायत पर पुलिस ने राजभवन के पास छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि राज भवन के संदिग्ध गतिविधि को लेकर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में कारवाई की गई.

संविधान लाइव कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित, खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान सफल
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 9:08 PM

संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित "संविधान लाइव! आओ जागरूक बनें" कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम पिछले पांच हफ्तों से सहयोगिनी संस्था द्वारा बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के पोंडा और दुर्गापुर पंचायतों में आयोजित किया गया था.

युनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की शोक सभा
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 8:52 PM

शनिवार को युनिवर्सल पब्लिक स्कूल डड़िया, ठाकुरगांव, रांची में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक बैद्यनाथ कुमार पाण्डेय ने डॉ मनमोहन सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि अगर आप उनके जीवन को ध्यान से दिखेंगे तो पता चलेगा कि वे कितना संघर्ष कर जीवन में इतनी उंचाई तक पहुंचे. वे सादगी से परिपूर्ण मगर उच्च कोटि के विचारक थे.