न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड स्टार गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बता दे कि गोविंदा को गोली लग गई है. एक्टर को उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई है. बताया जा रहा है कि एक्टर के घुटने में गोली लगी है. आज यानी मंगलवार 1 अक्टूबर की सुबह एक्टर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंबई पुलिस की जानकारी के मुताबिक एक्टर को घायल होने के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को क्रिटी केयर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल एक्टर की हालत खतरे से बाहर है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार के साथ यह हादसा सुबह 4.45 बजे हुआ. एक्टर सुबह बाहर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. उसी दौरान गलती से बंदूक चल गई और गोली सीधे गोविंदा के घुटने में लगी.
अस्पताल के डॉक्टर ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है. खुद एक्टर गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश जारी कर यह जानकारी दी. एक्टर गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा, नमस्कार, प्रणाम, मैं गोविंदा हूं. आप सभी के आशीर्वाद, माता-पिता और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं. मुझे गोली लगी थी, जिसे निकाल दिया गया है. मैं यहां के डॉक्टर का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूं, प्रणाम.