न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की पहली वर्षगांठ का भव्य उत्सव आज से शुरू हो गया हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 11 से 13 जनवरी तक चलने वाला यह उत्सव पूरे शहर को राममय कर देगा.
आज के कार्यक्रम की शुरुआत रामलला के महाभिषेक से होगी, जिसके बाद अंगद टीला पर एक विशाल जनसभा होगी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत सुर भक्त शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वे रामलीला की महाआरती करेंगे और भोग अर्पित करेंगे. इसके बाद वे यज्ञशाला में हवन भी करेंगे.
इस भव्य समारोह में संगीत, कला और साहित्य जगत की मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंग भरेंगी. विशेष रूप से सजाया गया मंदिर परिसर 50 क्विंटल फूलों से सुसज्जित किया गया हैं. इसके अलावा नगर निगम ने आयोजन के लिए पेड़ों पर लाइटें लगाने और रूट डायवर्जन की योजना बनाई है ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सकें.
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी हैं. आयोजन में वीआईपी गेट नंबर 11 सहित सभी प्रवेश द्वारों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए है, जिन्हें प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. इस आयोजन को दीपोत्सव की तर्ज पर और भी भव्य बनाने के लिए हर वर्ष कुछ नया जोड़ा जाएगा ताकि यह समारोह दिव्यता और भव्यता का पप्रतीक बने. इस तीन दिवसीय उत्सव में अयोध्या की हर गली, हर मंदिर में राम की भव्य महिमा की गूंज होगी.