न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस बार काशी में होने वाली देव दीपावली विशेष रूप से भव्य होगी. 15 नवंबर को मनाई जाने वाली इस दिव्य महापर्व में काशी के घाटों और रामनगर के रेती इलाके में 20 लाख दीपों से रोशन किया जाएगा. प्रशासन की तरफ से 12 लाख दीप जलाए जाएंगे जबकि 7 लाख दीप विभिन्न समितियों और 1 लाख दीप शहरवासियों द्वारा जलाए जाएंगे. इस दौरान लगभग 10 लाख पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं.
काशी में लेजर शो और आतिशबाजी का आयोजन
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया है कि इस बार देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाट पर विशेष सजावट की जाएगी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार और चेत सिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिव महिमा का बखान किया जाएगा. इसके अलावा गंगा के पार रामनगर के रेती वाले इलाके में आतिशबाजी का भी शानदार प्रदर्शन किया जाएगा, जो काशीवासियों और पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा.
"एक दिया काशी के नाम" अभियान का हुआ आयोजन
इस बार पर्यटन विभाग "एक दिया काशी के नाम" अभियान चला रहा है, जिसमें लोग अपने पूर्वजों और शहीदों के नाम पर दीप दान कर सकते हैं. इस अभियान के तहत लोग गंगा घाटों, कुंडों और तालाबों पर दीप जलाने के लिए पर्यटन विभाग को दीप दान कर सकते हैं. इस अभियान का उद्देश्य काशी के महापर्व को और भी दिव्य बनाना हैं. पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया है कि यह दीप 15 नवंबर को देव दीपावली के दिन घाटों पर प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. आमजन दशाश्वमेध घाट स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय पर दीप दान कर सकते हैं.
गंगा महोत्सव से रंगीनी होगी देव दीपावली
12 से 14 नवंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अस्सी घाट पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इन कार्यक्रमों के माध्यम से काशी की सांस्कृतिक धरोहर और देव दीपावली की भव्यता का सम्मान किया जाएगा. काशीवासियों और पर्यटकों के लिए यह पर्व खासा उत्साहवर्धक रहेगा.