Monday, Jan 6 2025 | Time 03:50 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


देवीपुर मैदान में डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

देवीपुर मैदान में डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन
अनंत/न्यूज़11भारत

बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर मैदान में शुक्रवार को 10 दिवसीय डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव कुमार महतो और अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम ने संयुक्त रूप से किया.

 

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एनवाइएस होसिर और जमकडीह इलेवन के बीच खेला गया. एनवाइएस होसिर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 111 रन बनाए. जवाब में जमकडीह इलेवन की टीम 72 रन ही बना सकी, जिससे एनवाइएस होसिर ने 39 रनों से जीत दर्ज की. उद्घाटन अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा, "झारखंड सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है.

 

सीओ आफताब आलम ने कहा, "खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है, जो उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा. आयोजन समिति के सदस्यों, उप मुखिया रंजीत साव, अमित कुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल, बिनोद राय, ओमप्रकाश शर्मा, संदीप यादव, जैकी प्रजापति और विनय कुमार सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे.
अधिक खबरें
संत शिरोमणि रविदास आश्रम में वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:28 PM

रविवार को तेनुघाट स्थित 1 नंबर डैम के समीप संत शिरोमणि रविदास आश्रम में नववर्ष के अवसर पर वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

गोमिया: लालगढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 7:15 PM

गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित तिलैया पंचायत के लालगढ़ फुटबॉल मैदान में रविवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जारंगडीह कांटा घर से कोयला चोरी रोकने में विफल क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, लगातार हो रही कोयला चोरी
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:58 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र में कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन अवैध कोयला ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रही. शनिवार को जारंगडीह कोलियरी के कोल स्टॉक, कांटा घर, और साइडिंग के आसपास क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, गश्ती दल और बोकारो थर्मल थाना की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया.

जारंगडीह में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 87वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 8:44 PM

बेरमो के जारंगडीह स्थित यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन का 87वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर एटक नेता एवं जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झंडोत्तोलन के बाद जोरदार नारों से वातावरण गूंज उठा.

NIA की टीम ने माओवादियों से जुड़े मामलों में की बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान बरामद
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 8:28 PM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बोकारो में माओवादी संगठनों से जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार को एनआईए की टीम ने जिले के चतरो चट्टी और आसपास के इलाकों में छापेमारी की. एनआईए के मुताबिक, जिनके ठिकानों पर छापेमारी हुई, वे माओवादी संगठनों को राशन और लेवी वसूलने में मदद कर रहे थे.