नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैत्र नवरात्र के छठे दिन बसिया के कलिगा गांव में बजरंगबली पूजा समिति और चैत्र नवरात्र पूजा समिति के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया. सभी श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर कलिगा गांव स्थित बजरंगबली अखाड़े से कलश यात्रा के लिए कोनबीर स्थित दक्षिणी कोयल नदी निकली. नदी के तट पर प्रोहित रामदरस पांडे, दिलीप मिश्रा और सच्चिदानंद के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराकर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी श्रद्धालुओं के कलश में पवित्र जल भरा गया.
इसके बाद कलश यात्रा कोनबीर होते हुए कलिगा स्थित दुर्गा मंडप पहुंची, जहां मां आदिशक्ति की श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात बजरंगबली अखाड़े में हो रही चैती दुर्गा पूजा के पंडाल में सभी कलश की स्थापना की गई. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राम ने बताया कि 4 अप्रैल को शाम 7:00 बजे पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से पूजा समिति संरक्षक सुनील कुमार साहू, उपाध्यक्ष नीरज कुमार साहू, सचिव प्रवीण रोशन सिंह, कोषाध्यक्ष घनश्याम महतो, रितेश शाही, परमानंद महतो, रितेश ठाकुर,नवल साहू, पूरण बड़ाइक, संतोष ठाकुर, रघु महतो, गणेश साहू समेत पूजा समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे.