झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 01, 2025 लगातार पांचवी बार JMM के पलामू जिला अध्यक्ष बने राजेंद्र प्रसाद सिन्हा

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11 भारत
पलामू /डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व ने पलामू जिला में राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को पांचवी बार लगातार जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है जिससे पलामू झामुमो टीम में हर्ष का माहौल है और कल से ही लगातार कार्यालय में आकर बधाई का सिलसिला जारी है. वही राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय गुरुजी कार्यकारी अध्यक्ष माननीय हेमंत सोरेन जी एवं सभी केंद्रीय नेतृत्व का तहे दिल से धन्यवाद और आभार है और साथ ही साथ केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा जो पलामू में संयोजक मंडली बना था और पार्टी के पुराने साथी गण को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे साथ मिलजुल कर काम किया उन्होंने जो विश्वास पहले हम पर बनाए रखा था वह विश्वास आज भी हम पर उनका है यह बहुत खुशी की बात है राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आगे ओर भी जोश व ख़रोश के साथ काम किया जाएगा साथ हि पलामू में झामुमो को और भी हाईटेक व मजबूत बनाने का काम किया जाएगा. साथ हि राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने झामुमो पलामू टीम व पलामू की जनता को दिल से आभार जताया है उन्होंने कहा कि उनके प्रेम व लगन से ही आज हमें यह सौभाग्य मिला है उन्होंने कहा कि झामुमो के हर सदस्य सहित पलामू जिले के जनता के लिए चौबीस घंटे हाजिर हैं किसी को भी कोई परेशानी हो वो सीधे हमारे ऑफिस आ सकते है हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे.