संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू /डेस्क: आज अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमिन और मोहर्रम इंतजामिया कमिटी ने झामुमो कार्यालय में जाकर राजेंद्र प्रसाद सिन्हा और उनके टिम को सामूहिक रूप से सम्मानित किया. मौके पर सभी सदस्यों ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिन्हा और उनकी पूरी टीम सभी समाज को ले कर चलते है, जरूरत पड़ने पर राजेंद्र सिन्हा हर समय सभी समुदाय के लोगों के साथ खड़ा रहते हैं. वहीं जिशान खान ने कहा कि पलामू में राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने एक नया आयाम गढ़ा है, उनकी सादगी ओर हसमुख मिजाज के कारण कोई भी इनका हो जाता है ओर ये हर किसे के हो जाते है.
मुस्लिम समाज के सदर मुस्तफा कमाल ने लगातार 5 बार जितने की बधाई दी साथ हि कहा कि आपके और सन्नु सिद्दीकी के मेहनत का फल है कि झामुमो का पलामू में लगातार जनाधार बढ़ते जा रहा है. पूर्व मोहर्रम इंतजामिया जर्नल इसराइल आजाद ने कहा डाल्टनगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहचान आप से है सम्मानित करने आए लोगों ने सभी सदस्यों को माला पहना कर ओर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. मौके पर जिशान खान, मुस्तफा कमाल, इसराइल आजाद, गुड्डू, मोनू राइन, अशगर हुसैन, नियाज़ अहमद, चांद समेत अन्य लोगों ने बधाई दी.