झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 02, 2025 झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा 14 अप्रैल को मनाएगा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सतीश कुमार के आवास पर आयोजन समिति की बैठक हुई. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 14 अप्रैल को अम्बेडकर छात्रावास रेडमा मेदनीनगर में बाबा साहब की जयंती धुम धाम से मनाया जाएगा. 12 बजे दिन में संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत होगा. पलामू जिला के सभी प्रखंड से झारखण्ड आन्दोलनकारी शामिल होंगे. सतीश कुमार ने बैठक का सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने गरीब आदिवासी दलित पिछड़े वर्गों को सम्मान जनक तरीका से जिने का अधिकार दिया. संबिधान मे आरक्षण का व्यवस्था देकर समाजिक आर्थिक व राजनीतिक बिकास के लिए गरीब उत्पीडित समाज को स्वास्थ्य शिक्षा व रोजगार कि जिज्ञासा पैदा की. तैयारी समिति की बैठक मे सतीश कुमार जिलाध्यक्ष दाऊद केरकेट्टा जिला महासचिव धर्मेंद्र चन्द्रवंशी नरेश यादव सचिव राजु प्रजापति मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार सिन्हा व प्रमंडलीय अध्यक्ष बाल किशुन उरांव शामिल थे.