न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां एक ओर शादी को दो दिलों का मिलन माना जाता है, वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी में जूता चुराई की रस्म ने बवाल का रूप ले लिया. साली की 50 हजार की डिमांड पर जब जीजा ने सिर्फ 5000 निकल कर दिए तो बात मंडप से निकलकर थाने की चौखट तक पहुंच गई. यह मामला बिजनौर के गढ़मलपुर गांव का है, जहां देहरादून के चकरौता निवासी मोहम्मद शाबिर की बारात धूमधाम से दुल्हन के घर पहुंची. शादी के रस्में चल रही थी और माहौल पूरी तरह फिल्मी बना हुआ था. तभी आई जूता चुराई की वो रस्म, जिसका हर जीजा और साली को बेसब्री से इंतजार होता हैं.
साली ने की 50 हजार रूपए की डिमांड
साली ने जीजा के जूते चुराकर उनसे 50 हजार रूपए की डिमांड कर डाली. लेकिन जीजा मोहतरमा सिर्फ 5000 रूपए लेकर आगे बढ़े. बस फिर क्या था, दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को ताना मारते हुए कहा की तू तो भिखारी हैं.
मंडप बना कुश्ती का अखाड़ा
इसी बात पर दोनों परिवारों में जुबानी जुंग शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और लाठी-डंडे की लड़ाई में बदल गई. कुल मिलकर मंडप कुश्ती का अखाड़ा बन गया. बारातियों का यह आरोप है कि बाहर से लड़के बुलाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर पिटाई की गई. इतना ही दूल्हे की भी पिटाई की गई.
दहेज के कारण बढ़ी बहस
दरअसल, इस विवाद ने तब टूल पकड़ा जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में मिले सोने को हल्का और नकली बता दिया. जिसपर दुल्हन के भाई ने उनसे पूछा "आपको हमारी बहन से प्यार है या सोने से?". इस पर दूल्हे के भाई ने कह डाला "हमें पैसे से प्यार हैं". बस फिर क्या था, माहौल पूरी तरह बिगड़ गया और मामला शादी के बाद विदाई पर अटक गया. किसी व्यक्ति ने डायल 100 पर कॉल कर दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया और थाना नजीबाबाद में बातचीत करवाई गई. काफी मशक्कत के बाद मामला सुलझा और दुल्हन को विदा किया गया.