न्यूज11 भारत
रांची/ डेस्क: सूरत के रांदेर इलाके से लुटपाट की घटना सामने आई. बात दें, रांदेर इलाके में कपड़ा कारोबारी हरीश बांकावाला से कुछ लुटेरों ने 5 करोड़ रुपए लूट लिए. आपकी जानकारी के लिए बात दें, ये घटना शुक्रवार (21 सितंबर) की है. घटना के बाद कपड़ा कारोबारी हरीश बांकावाला ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इस बात की जानकारी दी. करोड़ों रुपये की लूटपाट की जानकारी मिलते ही सूरत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने उस इलाके से सटे हुए इलाकों में नाकेबंदी कर दी है. जिसके बाद नाकाबंदी के तहत लुटेरे जब इनोवा कार और अमेज कार में सवार होकर वलसाड होते हुए मुंबई की तरफ जा रहे थे. तभी वलसाड पुलिस की नाकेबंदी में इनोवा कार को रोककर जांच करने पर 4.54 करोड़ रुपये बरामद हुए.
लुटेरों ने कार के नंबर से की छेड़छाड़
आपकी जानकारी के लिए बात दें, लुटेरों ने चलाकी दिखते हुए इनोवा कार के नंबर को भी बदल दिया था. इसके बावजूद वलसाड पुलिस ने चेक पोस्ट में उन्हें धर दबोचा. बताते चले, इनमें से एक लुटेरा कयूबपासा शेख जो भिवंडी का रहने वाला है और दूसरे आरोपी शैलेंद्र सिंह कुंज बिहारी जो जोगेश्वरी का रहने वाला है. पकड़ने और पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ के बाद ये पता चल कि इन लूट कांड में इनके अलावा तीन और लोग शामिल थे. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी बढ़ा दी है.
ये भी पढे: ये भी पढे: लालच देकर ठगों ने की लाखों की धोखाधड़ी, नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
एक लुटेरा गंभीर रूप से घायल
लुटेरों ने पुलिस से बचने के लिए भिलाड़ चेक पोस्ट से पहले अपनी कार को एक टैंकर के पीछे छिपा दिया था. इस बीच उन लुटेरों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बात दें, इस आरोपी को सूरत के नई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके दो साथी को सामान्य चोटे आई है. उन्हें डिस्चार्ज करवाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें, इस मामले को लेकर चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जो लोग इस मामले में फरार हैं. उनके लिए तलाशी अभियान जारी है.
लूट कांड में कुल 9 लोग शामिल
आपकी जानकारी के लिए बात दें, इस लूट कांड में कुल 9 लोग शामिल थे. ये 9 लोग कुल दो कार में सवार होकर लूट कांड को अंजाम देने के लिए आए थे. इनोवा कार में पांच लोग सवार थे जबकि अमेज गाड़ी में चार लोग सवार थे. इनोवा कार में से एक व्यक्ति पकड़ा गया है. वहीं अमेज में से तीन आरोपी को धर दबोचा गया है. बता दें, इन लोगों ने कपड़ा व्यापारी को डरा धमकाकर वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों का प्लान चल रहा था. लूट की वारदात को अंजाम करने के बाद कुछ देर तक यह लोग सूरत में ही घूमें थे और उसके बाद मुंबई की तरफ रवाना हो गए थे.
ये भी पढे: पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, चला अश्विन मैजिक