न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बलत्कार और हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम को बुधवार (2 अक्टूबर) को एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर लाया गया है. पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच उन्हें हरियाणा जेल से यूपी के बरनावा आश्रम ले जाया जा रहा है. बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें पैरोल को मंजूरी दी गई है. जानकारी एक लिए बता दें, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को गुरमीत राम रहीम की 20 दिन की पैरोल अर्जी को मंजूरी दी थी.वहीं उन्हें तीन शर्तों के साथ रखा गया है.
ये है वो तीन शर्तें
चुनाव आयोग की शर्तों पर ही गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिली है. शर्तों पर अगर नजर डाले तो, पहली शर्त ये है कि गुरमीत जेल से बाहर निकलने के बाद हरियाणा में नहीं रहेगा. इसके अलावा वह किसी राजनीतिक गतिविधि का भी हिस्सा नहीं बनेगा. इसके अलावा वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार नहीं कर सकेगा. बता दें, गुरमीत ने 20 दिन की इमरजेंसी पैरोल मांगी थी. पैरोल की मांग करते हुए गुरमीत ने कहा था कि वह यूपी के बरनावा आश्रम में रहेगा.
4 साल में 11 बार मिल चुकी है पैरोल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुरमीत राम रहीम को 4 साल में 11 बार पैरोल पर जेल से बाहर लाया जा चुका है. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि उसे 8 बार चुनाव से पहले बाहर निकाला गया है. बता दें, उसने 2 सितंबर को 21 दिन की फरलो काटकर जेल में सरेंडर किया था.