न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. एक पल खुशियों से भरा होता है और अगले ही पल ऐसा दर्द दे जाता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं. बरेली में एक जूता व्यापारी वसीम की 25वीं शादी की सालगिरह के जश्न में अचानक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया. वसीम लड़खड़ाए और स्टेज पर ही गिर पड़े. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी धड़कनें थम चुकी थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वसीम और फराह ने 25वीं शादी के सालगिरह के मौके पर एक भव्य समारोह रखा था. मैरिज हॉल सजाया गया, रिश्तेदार बुलाए गए, यहां तक की कार्ड भी छपवाए गए थे. लेकिन वसीम अपनी सालगिरह का केक तक नहीं काट पाए. खुशियों का ये उत्सव चंद मिनटों में ही आंसुओं का सैलाब बन गया. इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में वसीम और फराह खुश होकर नाच रहे है, फिर अचानक वसीम गिर पड़ते है और हॉल में चीख-पुकार मच जाती हैं. लोगों की आंखों में आंसू आ गए लेकिन किसी के हाथ में कुछ नहीं था. परिवार के लोग वसीम को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, वसीम को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बता दे कि, वसीम की पत्नी फराह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. पति को इस तरह खोने के बाद वह पूरी तरह बदहवास हैं. वसीम अपने दो बेटों को अकेला छोड़ गए. परिवार के लोगों ने नम आंखों से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया.
देखें Viral Video: