न्यूज़11 भारत
रांची/ डेस्क: Happy Daughter’s Day 2024: दुनिया भर में बेटियों को अनमोल गहना माना जाता है. सभी का मानना ये भी है कि बेटियां सौभाग्य से जन्म लेती है. आज (22 नवंबर) पूरी दुनिया डॉटर डे मना रहा है. सभी मां-बाप अपनी बेटी को इस दिन अपनी बेटी को हैप्पी डॉटर डे विश कर रहे हैं और स्पेशल फील करवा रहे हैं. तो चलिए इस खास दिन पर जानते हैं कि आप अपनी बेटी को किस तरह से खास फिल करवा सकते हैं और इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.
1. बेटी को दें पसंदीदा गिफ्ट
आप इस अवसर पर अपनी बेटी को पसंदीदा गिफ्ट दे सकते हैं. जिसे देखकर वह काफी खुश हो जाए. जैसे की हम सभी जानते हैं कि सभी को अपने नाम की लिखी हुई चीजें काफी पसंद होती है. आप इस खास दिन पर अपनी बेटी को उनकी नाम लिखी हुई डायरी, कस्टमाइज्ड ज्वेलरी या फोटो फ्रेम दे सकते हैं. जिसे देखकर अपनी बेटी को ये जरूर महसूस होगा की आप उनकी सोच और पसंद का अधिक ध्यान रखते हो.
2. बेटी को पसंदीदा भोजन कराएं
यदि आपको लगता है कि आप आप उनके नाम वाली वस्तु बनवाने में लेट हो गए हैं. तो घबराइए नहीं आप उन्हें उनकी पसंद का भोजन भी करवा सकते हैं. आप अपनी बेटी के साथ पास के किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर उनके पसंद के भोजन का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इसी बहाने आपका एक पारिवारिक माहौल में डिनर भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
3. शौक को विकसित करने का अवसर दें
इस खास दिन पर अपनी बेटी के शौक को विकसित करने का अवसर प्रदान करें. इसे बहाने वह आपसे और भी अधिक खुस होगी. यदि आपकी बेटी को कुकिंग का शौक है तो, आप अपनी बेटी को इस मौके पर भोजन पकाने दें. इसी बहाने आप दोनों के बीच में और भी करीबी संबंध बनाने में मदद करेगा.
4. खुल के बात करें
इस खास मौके पर अपनी बेटी के साथ खुलकर बात करें. उन्हें ये एहसास दिलाएं कि आप उनके खडूस माता पिता नहीं बल्कि उनके दोस्त हैं. बातचीत के दौरान अपनी बेटी को अपने दिल की बात बताएं, उसकी बातें सुनें और उसके साथ खुलकर बातें करें, यह न केवल आपके रिश्ते को मजबूत करेगा, बल्कि उसे यह भी महसूस करेंगे कि उसकी बातों की कदर की जाती है.
5. स्पेशल सरप्राइज दें
एक छोटी सी सरप्राइज पार्टी या गिफ्ट से अपनी बेटी को खुश करें। दोस्तों और परिवार को आमंत्रित करें और उसे सरप्राइज दें, उसकी पसंद के गिफ्ट्स और केक के साथ यह पल उसे खास महसूस कराएगा. इस डॉटर डे पर अपनी बिटिया को यह एहसास दिलाएं कि वह आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है.
ये भी पढें: पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, चला अश्विन मैजिक