न्यूज11 भारत
दरभंगा/डेस्कः जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के घर शादी में आजोजित हल्दी मेंहदी के प्रोग्राम के दौरान डांस प्रोग्राम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की मौत हो गई. मृतक डांसर पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र रहने वाली शानू खान के रुप मे हुई है. घटना की सूचना मिलते जाले थाना की पुलिस ने डांसर के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजते हुए जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते शनिवार की रात जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के घर मेहंदी का कार्यक्रम था. जिसमे मुजफ्फरपुर से चार डांसर को बुलाया गया था. देर रात डांस के दौरान हर्ष फायरिंग किया जाने लगा. हर्ष फायरिंग दौरान गोली डांसर शानू खान के पेट में जा लगी. जिससे उससे मौत हो गई.
वही साथ मे डांस करने आई डांसर रानी ने बताया कि वह अपने टीम के साथ 11 बजे मंच पर गई तभी से लगातार फायरिंग की जा रही थी. लगातार मना करने बाद भी लोग मंच पर और नीचे से फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान एक गोली डांसर शानू खान के पेट में जाकर लगी. वह मंच पर ही गिर पड़ी. उसके बाद पंडाल मौजूद सभी लोग फरार हो गए.
वही मृतक डांसर शानू खान की मां नजमा खातून ने बताया कि प्रभात सिंह नाम के व्यक्ति से ही डांस में जाने के लिए बुकिंग कराया था. हालांकि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद प्रभात सिंह से शानू को धमकी भी दिया था. मृतका की मां ने बताया कि शानू खान का एक छह महीने की बेटा है. वही उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
इस सम्बंध में डीएसपी सदर 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि जोगियारा गांव में हल्दी प्रोग्राम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक डांसर के मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. घटना से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. तथा उचित कार्रवाई की जाएगी.
