न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें तय होगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम से डाले गए वोटों की गिनती शुरू होगी. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने यह जानकारी दी है कि 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य में कुल 93 मतगणना केंद्र हैं.
गुरुग्राम, बादशाहपुर और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए दो-दो केंद्र बनाए गए है जबकि बाकी 87 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने और निगरानी के लिए 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की हैं.
हरियाणा की जनता ने पिछले महीने हुए मतदान में अपना प्रतिनिधि चुना है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्य की सत्ता पर किस पार्टी का कब्जा होगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है और यह देखना बाकी है कि जनता का फैसला किसके पक्ष में जाता हैं.