न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका हैं. चाहे काम हो या मनोरंजन, हर कार्य में स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती हैं. लेकिन फोन तभी कारगर होता है, जब उसकी बैटरी चार्ज हो. अक्सर देखा जाता है कि कई लोग अपने फोन को चार्जिंग पर काफी देर तक लगाते है, फिर भी उनका फोन पूरी तरह चार्ज नहीं हो पाता हैं. स्मार्टफोन के देर से चार्ज होने की समस्या आम हो गई है, लेकिन इसके पीछे कई तकनीकी कारण हो सकते हैं. जिनके बारे में जागरूक होना जरूरी हैं. आइए जानते है ऐसे 5 कारण जो स्मार्टफोन की धीमी चार्जिंग के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं:
खराब स्विच या चार्जर
स्मार्टफोन की धीमी चार्जिंग का सबसे आम कारण चार्जर, केबल या पावर स्विच की खराबी हो सकती हैं. अक्सर पुराने चार्जर या कई बार गिर चुके चार्जर से फोन को चार्ज करने में समस्याएं आती हैं. इसके अलावा अगर पावर सॉकेट में कोई समस्या हो, तो भी फोन ठीक से चार्ज नहीं होता. इसलिए यदि आपका फोन धीमी चार्जिंग की समस्या से जूझ रहा है तो सबसे पहले चार्जर, केबल और स्विच की जांच करें. एक नया और प्रमाणित चार्जर खरीदने से इस समस्या का समाधान हो सकता हैं.
माहौल और बैटरी की स्थिति
फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए उचित तापमान आवश्यक हैं. अत्यधिक गर्म या ठंडे माहौल में फोन की बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो पाती. साथ ही, समय के साथ बैटरी की क्षमता भी घटने लगती है, जिससे चार्जिंग का समय बढ़ जाता हैं. इसलिए फोन को ठंडी और सूखी जगह पर चार्ज करें और अगर बैटरी पुरानी हो गई है, तो उसे बदलने पर विचार करें.
चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग करना
चार्जिंग के समय फोन का लगातार उपयोग करने से भी बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता हैं. कई लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे इस्तेमाल करते रहते है, जिससे चार्जिंग धीमी हो जाती हैं. फोन के चार्ज होने के दौरान उसे इस्तेमाल करने से बचें, ताकि बैटरी जल्दी चार्ज हो सके.
गंदे चार्जिंग पोर्ट
फोन के चार्जिंग पोर्ट में समय के साथ धूल और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे चार्जिंग प्रभावित होती हैं. अगर आपका फोन धीरे चार्ज हो रहा है, तो चार्जिंग पोर्ट की सफाई करें. इसके लिए एक छोटे ब्रश या टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे कि बहुत जोर से सफाई न करें, क्योंकि इससे चार्जिंग पोर्ट को नुकसान पहुंच सकता हैं.
वायरलेस चार्जिंग की धीमी स्पीड
वायरलेस चार्जिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह पारंपरिक यूएसबी चार्जिंग की तुलना में थोड़ी धीमी होती हैं. अगर फोन और चार्जिंग पैड के बीच सही संपर्क नहीं हो रहा है, तो चार्जिंग स्पीड और भी कम हो जाती हैं. इसलिए वायरलेस चार्जिंग करते समय फोन को चार्जिंग पैड के ठीक ऊपर और एक समतल सतह पर रखें, ताकि चार्जिंग ठीक से हो सके.
स्मार्टफोन की धीमी चार्जिंग की समस्या का सामना अक्सर लोग करते है, लेकिन अगर इन पांच प्रमुख कारणों पर ध्यान दिया जाए और उन्हें दूर किया जाए, तो इस समस्या से निजात पाई जा सकती हैं. अगर फिर भी समस्या बनी रहती है, तो बैटरी या चार्जर की स्थिति की जांच करना जरूरी हो सकता हैं.