Saturday, Oct 12 2024 | Time 00:46 Hrs(IST)
झारखंड


हजारीबाग सांसद की मेहनत रंग लाई, विजयादशमी पर मिली नई ट्रेन सेवा

हजारीबाग सांसद की मेहनत रंग लाई, विजयादशमी पर मिली नई ट्रेन सेवा

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप, हजारीबाग से बरकाकाना होते हुए मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है. रेल मंत्रालय ने गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन (22358/59) को मंजूरी दे दी है. यह नई ट्रेन गया से शाम 7 बजे रवाना होगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी कर रांची-जमशेदपुर-नागपुर के रास्ते मुंबई पहुंचेगी. वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन रात 10:50 बजे चलेगी और 38 घंटे 25 मिनट में गया पहुंचेगी.
 
इस ट्रेन में 21 स्टॉपेज होंगे, जिनमें कोडरमा, हज़ारीबाग़ शहर, बरकाकाना, मेश्रा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बांदेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक और कल्याण रेलवे स्टेशन शामिल हैं. यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी, और इसका प्राथमिक रख-रखाव गया में किया जाएगा.
 
इस अवसर पर, सांसद मनीष जायसवाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विजयादशमी के पावन अवसर पर रेलवे का यह विशेष उपहार हजारीबागवासियों के लिए अनमोल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. सांसद ने कहा, "हजारीबागवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है, और हम बस कहते ही नहीं, बल्कि करके भी दिखाते हैं." गौरतलब है कि पिछले लोकसभा सत्र में, मनीष जायसवाल ने विभिन्न महानगरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग की थी, जिसे प्रवासी श्रमिकों, व्यवसायियों और छात्रों ने सोशल मीडिया पर समर्थन दिया था.
 
अधिक खबरें
हजारीबाग सांसद की मेहनत रंग लाई, विजयादशमी पर मिली नई ट्रेन सेवा
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 9:18 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप, हजारीबाग से बरकाकाना होते हुए मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है. रेल मंत्रालय ने गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन (22358/59) को मंजूरी दे दी है. यह नई ट्रेन गया से शाम 7 बजे रवाना होगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी कर रांची-जमशेदपुर-नागपुर के रास्ते मुंबई पहुंचेगी. वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन रात 10:50 बजे चलेगी और 38 घंटे 25 मिनट में गया पहुंचेगी.

जैप वन परिसर में कन्याओं के साथ शस्त्रों की हो रही है पूजा, फायरिंग कर मां को दी गई सलामी
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 1:06 AM

राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम है. लोग घरों में मां की आराधना कर रहे हैं, वहीं विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. रांची का जैप वन अपनी अनोखी पूजा और पुरानी परंपरा के लिए जाना जाता है

घर लौट आई चार वर्षीय लापता बच्ची, रांची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की जांच
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 3:58 AM

राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से 4 साल की लापता बच्ची अब अपने घर वापस आ गई है. जिस व्यक्ति ने उसे अपने साथ ले गया था, उसने थाने से संपर्क कर बच्ची को लौटा दिया है. हालांकि, इस मामले को संदिग्ध माना जा रहा है. रांची पुलिस ने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई थी. पुलिस की घेराबंदी के चलते बच्ची को ले जाने वाला व्यक्ति, राजा प्रजापति, थाने वापस लाया गया है.

कल्पना सोरेन की घड़ी और चश्में को लेकर छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं अलग-अलग रिएक्शन
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 4:27 AM

झारखंड की राजनीति में जबसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडये से विधायक कल्पना सोरेन की एंट्री हुई है, तब से वह चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. अब सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन की घड़ी और चश्में को लेकर बहस छिडी हुई है. इसको लेकर यूजर्स तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. कल्पना की घड़ी और चश्में की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग उसकी कीमत पर सवाल उठाया रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये सवाल उठ रहे हैं कि कल्पना इतने महंगी घड़ी और चश्मा कैसे इस्तेमाल कर रही है.

विजयादशमी पर रांची में धूमधाम से होगा रावण दहन, सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 6:28 AM

शनिवार को विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाएगा. रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस वर्ष रांची के आठ प्रमुख स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. हर स्थान पर आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शन करेंगे.