झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 25, 2024 हजारीबाग में यातायात पुलिस ने पांच महीने में 1.40 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला
सभी यातायात नियम का पालन करें, बिना हेलमेट घर से बाहर ना निकले
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: यातायात नियमों के पालन कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य कर रही है. ट्रैफिक प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में यातायात विभाग ने पांच महीनों में 1 करोड़ 40 लाख से अधिक फाइन वसूला है. अगस्त माह में यातायात पुलिस ने 56 लाख 95 हजार 350 का फाइन वसूला है. वहीं सितंबर माह में 41 लाख 62 हजार 850 रुपये का फाइन वसूल किया है. अक्टूबर माह में 27 लाख 61 हजार 800 रुपये, जबकि नवंबर माह में 14 लाख 21 हजार रुपये फाइन वसूला गया. दिसंबर माह में अब तक यातायात पुलिस ने लगभग 20 लाख से अधिक का फाइन काटा है. यातायात प्रभारी श्रवण कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी यातायात नियम का पालन करें. बिना हेलमेट घर से बाहर न निकले, ट्रिपल लोड चलने से बचे, वाहन के सभी कागजात अपडेट रखे. साथ ही अपील किया कि तेज रफ्तार में वाहन न चलाए और अपने नाबालिक बच्चों को किसी भी कीमत पर वाहन चलाने न दें.