Friday, Dec 27 2024 | Time 07:28 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोम! जबरदस्त ठंड के दिख रहे आसार, IMD ने जारी किया नया अलर्ट
झारखंड » हजारीबाग


सैलानियों का मन मोह लेती है हजारीबाग के टाटीझरिया की हरी-भरी हसीन वादियां

सैलानियों के स्वागत में तैयार टाटीझरिया के पिकनिक स्पॉट
सैलानियों का मन मोह लेती है हजारीबाग के टाटीझरिया की हरी-भरी हसीन वादियां

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: टाटीझरिया की हसीन वादियां हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती रही हैं. यहां के जंगल, पहाड़, नदी, झरने व डैम एक बार आने पर लोगों का मन मोह लेता है. एक बार यहां जो आ गया वह बार-बार आना चाहता है. नूतन वर्ष 2025 के स्वागत में टाटीझरिया के हसीन वादियां सैलानियों के इंतजार में अपनी पलकें बिछाए हुए है. दिलकश पिकनिक स्पॉटों पर पर्यटकों की पहले से निगाहें टिकी हुई है. गुलाबजामुन नगरी टाटीझरिया प्रखंड में दर्जनों पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग नये वर्ष का स्वागत पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं. वैसे तो यहां सालोंभर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नये वर्ष पर काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

 


 

चूना खान झरना और सिझुआ झरने की वादियां लोगों को खूब लुभाती हैं-

धरमपुर-जरूवाडीह का बडका बोन का चूना खान झरना प्राकृतिक छटा के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां की नैसर्गिक सौंदर्य सैलानियों को लुभाती है. प्रखंड के खैरा का सिझुआ झरना में सैकड़ों फीट से भी ऊंचाई से गिरता पानी पिकनिक प्रेमियों को खूब भाता है. यहां दूर-दूर से सैलानी पहुंचते हैं.

 

कोनार नदी और सिवाने नदी में पिकनिक मनाने जुटते हैं हजारों लोग-

टाटीझरिया प्रखंड का रमणीय स्थल है कोनार नदी और सिवाने नदी. पर्यटकों का मानना है कि यहां पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ और है. नूतन वर्ष के स्वागत में इन स्थानों में हजारों सैलानी पहुंचते हैं. चहुंओर जंगलों से घिरे प्रकृति की गोद में बसे इन पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड उमडेगी.

 


 

सैलानियों को लुभाने के लिए तैयार है बौधा डैम-

टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय से करीब 4 किमी दूरी पर अवस्थित डहरभंगा का बौधा डैम नए साल के स्वागत में सैलानियों के लिए बाहें फैलाये खडा है. यहां पर पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. बौधा डैम की प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज मनमोहक छटा लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां आने वाले पर्यटक 15 एकड में फैले खूबसूरत डैम की छवि को निहारने के साथ-साथ यहां की मनोरम वादियों में एकदम से खो जाते हैं. वैसे तो डैम की खूबसूरत वादियों का सैर सपाट करनेवाले सैलानियों के आने जाने का क्रम सालों भर लगा रहता है. लेकिन दिसंबर-जनवरी के ठंड के दिनों में इसका मजा ही कुछ और है. यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में सैलानियों से गुलजार होता है. डैम में विभिन्न प्रकार के प्रवासी विदेशी पंक्षियों की अठखेलियां लोगों के कदम ठिठकने के लिए मजबूर कर देते हैं. चंहुओर बेशुमार पेड़-पौधें की नयनाभिराम वादियां और उनके सीने को चीरकर अठखेलियां कर गुजरता पानी यहां की मनोरम वादियों में चार चांद लगा देती है. कई स्थानीय खोरठा, नागपुरी गीतों को यहां फिल्माया गया है.
अधिक खबरें
सैलानियों का मन मोह लेती है हजारीबाग के टाटीझरिया की हरी-भरी हसीन वादियां
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 3:43 PM

टाटीझरिया की हसीन वादियां हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती रही हैं. यहां के जंगल, पहाड़, नदी, झरने व डैम एक बार आने पर लोगों का मन मोह लेता है. एक बार यहां जो आ गया वह बार-बार आना चाहता है.

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 3:21 PM

पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा करते हुए कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए.

प्रथम श्री श्याम समर्पण महोत्सव, भक्ति और उमंग के रंगों से सराबोर हुआ हजारीबाग
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 3:14 PM

श्री श्याम टाबरिया द्वारा आयोजित प्रथम श्री श्याम समर्पण महोत्सव में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. कोलकाता से पधारे प्रख्यात भजन गायक सौरभ शर्मा और टाटानगर से आए सुरीले गायक अनुभव अग्रवाल ने अपने भजनों की मधुर प्रस्तुतियों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

हजारीबाग सांसद कार्यालय में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 3:07 PM

सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हजारीबाग सांसद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

हजारीबाग में यातायात पुलिस ने पांच महीने में 1.40 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 3:01 PM

यातायात नियमों के पालन कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य कर रही है. ट्रैफिक प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में यातायात विभाग ने पांच महीनों में 1 करोड़ 40 लाख से अधिक फाइन वसूला है. अगस्त माह में यातायात पुलिस ने 56 लाख 95 हजार 350 का फाइन वसूला है.