झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 25, 2024 पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन
विधि व्यवस्था संधारण सहित अपराधिक कांडों की हुई समीक्षा
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा करते हुए कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए. पांच वर्षों से अधिक पुराने लंबित मामलों के अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया. सभी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की जब्ती के त्वरित निष्पादन करने को कहा गया. सिविल कोर्ट के सुरक्षा की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया. उन्होंने अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा तथा सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया.
महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित मामलों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया जबकि नशाखोरी के पदार्थ खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने को साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया.