देश-विदेशPosted at: अगस्त 06, 2024 नाम बदल कर हिंदु महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी कर के कुछ दिन में छोड़ कर हो गया फरार
नसीम नाम के शख्स ने आकाश बता कर रौशनी से की थी दोस्ती
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिजनौर के एक युवक ने मोहाली की एक महिला को अपने प्यार में फंसा कर शादी कर ली. कुछ दिन तक उसके साथ रहा फिर उसे छोड़ कर भाग गया. महिला उसे खोजते खोजते उसके घर पहुंच गया. फिर उसे पता चला कि जिसे वो आकाश समझ रहा था असल में वो नसीम था. इसको लेकर हिन्दु संगठन के लोगों ने थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. लडका मोहाली में कारपेंटर का काम करता था. इस बाच उसकी मुलाकात रौशनी नाम की लड़की से हो गई. लड़के ने अपना नाम आकाश बता कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. कुछ दिन के बाद दोनों ने शादी भी कर लिया. फिर लड़का फरार हो गया. लड़की खोजते कोजते लड़का का घर पहुंच गई पर नसीम के घर वालों ने उसे अपने पास रखने से मना कर दिया. ससुराल वालो ने इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर दबाव डाला और कहा कि ऐसा करने पर वो उसे अपना लेंगे. पर रौशनी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर नसीम के परिवार वालों ने उसके साथ अभद्रता कर घर के बाहर से ही भगा दिया. मजबूर होकर रौशनी ने हिन्दु संगठन के लोगों से संपर्क कर उसे अपना सारा वारदात बता दी. हिंदु संगठन ने रौशनी को लेकर थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस के साथ उसी काफी नोकझोक भी हुई. पुलिस ने फिलहाल आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है और उसके परिजन के खोज में जुट गई है जो घटना के बाद फरार चल रही है.