न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पंजाब के मुक्तसर जिले से एक एमडी छात्र की आत्महत्या कर लेने की खबर सामने आ रही है, ये मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से पीजी का पढ़ाई कर रहा था. रविवार को तड़के सुबह 25 साल के नवदीप की लाश पारसी अंजुमन गेस्ट हाउस के पास पाया गया. बता दें कि नवदीप 2017 के नीट की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया था. रेडियोलॉजी में नवदीप पीजी की पढ़ाई कर रहा था. उनकी आत्महत्या की खबर पूरे मुक्तसर जिले को झकझोर कर रख दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजन को सौंपा गया.
नवदीप के पिता कई बार फोन पर संपर्क करना चाहा पर पर उधर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. फिर किसी दोस्त से पता करवाने को कहा गया दोस्त जब उसका कमरा जाकर देखा तो लॉक था कहीं से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला पर प्रथम दृष्टया में खुदकुसी का ही मामला सामने आ रहा है.
जून 2017 में जब नवदीप ने आल इंडिया टॉप किया था तो पूरे मुक्तसर जिले में खुसी की लहर थी, 12वीं में नवदीप ने 88 फीसदी अंक भी हासिल किए थे. उनके पिता सरकारी सिनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं और फिजिक्स के अध्यापक भी. पिता ने कहा कि मेरे फिजिक्स के अध्यापक होने के चलते मेरे बेटे का भी रुझान साइंस के तरफ था और वो डॉक्टर बनना चाहता था. नवदीप के टॉप करने के बाद बहुत सारे युवा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े थे. जिला स्तर पर कई तरह से उन्हें सम्मानित भी किया गया था. पिता गोपाल ने कहा कि शनिवार को उनकी बेटे से बात हुई थी पर उस दौरान किसी तरह की कोई भनक के बारे में पता नहीं चला था. पिता ने बताया कि आमतौर पर वो सारी बातें अपने पैरेंट्स से साझा किया करता था.