न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक हैरान कर देना वाला मामला जमुई के नगर थाना इलाके से आई है. यहां एक लड़के ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. इस बात का आरोप लड़की ने अपने प्रेमी पर लगाया है. लड़की का कहना है कि उसकी मोहल्ले का रहने वाला मु. फिरदोस के साथ वह तीन साल रिलेशनशिप में थी. उस लड़की ने बताया कि फिरदोस उससे हमेशा शादी करने का वादा करता था. लेकिन जब भी वह लड़की शादी करने के लिए उसे कहा करती थी तब वह हार बार मुकर जाता था. एक दिन तो उसने हद्द ही कर दी. उसने लड़की को कहा कि वह उससे कोर्ट मैरिज करने चाहता है. लेकिन उसने लड़की को इस बात में फसाया और जमुई के एक होटल में ले गया. इसके बाद फिरदोस ने होटल में उस महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो तक बना ली. महिला में आगे बताया कि उसने इस बात की शिकायत महिला थाना में की थी. लेकिन इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब महिला कह रही है कि वह एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएगी.
मेरी शादी फिरदोस के करा दे पुलिस: पीड़िता
पीड़ित महिला का कहनाहै कि पुलिस उसकी शादी फिरदोस के करा दे. लड़की ने बाया कि वह 28 सितम्बर को अपने नाना के घर से कोई काम के लिए निकली थी. इसके बाद वह ऑटो स्टैड पहुंच कर ऑटो का इन्तेजार कर रही थी. इसके कुछ समय बाद फिरदोस बाइक पर आता है और उससे कहता है कि बैठ जाओ आज वह उससे कोर्ट मैरिज करेगा, इसके बाद वह निकाह भी करेगा.
लड़की के साथ होटल में किया दुष्कर्म
लड़की ने आगे बताया कि फिरदोस उसे बाइक में बैठा कर कूट के बजाय जमुई के एक होटल में ले गया. इसके बाद उसने पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म किया और विडियो तक बना ली. इसके बाद फिरदोस ने उसे धमकी दी की अगर वह किसी को भी इस बारे में बताती है, तो वह वीडियो वायरल कर देगा. यहीं नहीं इसके बाद उसने लड़की को गला दबाकर जान से मार देने की भी धमकी दी थी. इसके बाद महिला किसी तरह अपने नाना के घर पहुंची और अपने परिजनों को इस बात की पूरी जानकारी दी. इसके बाद उसने थाने में केस दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया. महिला 6 अक्टूबर को एक बार फिर से थाने पहुंची. इस बार आरोपी फिरदोस उस महिला के पीछे पीछे आ रहा था. उसने महिला के साथ थाने के सामने मारपीट भी की.
पुलिस ने मारपीट के बाद दर्ज किया केस
थाने के बहार मारपीट के बाद पुलिस इस मामले में केस दर्ज किया था. महिला का कहना है कि फिरदोस बार बार उसे और उसके परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाते रहता है. इसके बाद महिला ने एसपी चंद्रप्रकाश के कार्यालय पहुंचकर 11 नवंबर आवेदन दिया. एसपी चंद्रप्रकाश ने फ़ोन से महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रीति कुमारी ने बताया कि आरोपी फिरदोस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे बहुत जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.