न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने कलात्मक बल्लेबाजी कौशल से विश्वभर के गेंदबाजों को चौंका देने वाले महान क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से आज मुलाकात की. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में यह मेरे लिए बेहद सम्मानजनक क्षण था.
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान हमारे बीच लंबी और प्रेरणादायक बातचीत हुई. अजहरुद्दीन साहब ने मेरे काम की सराहना करते हुए कहा, "आपके बारे में बहुत कुछ सुना है. आप एक उभरते हुए नेता हैं और सभी संप्रदायों के बीच आपकी लोकप्रियता प्रशंसनीय है. ऐसे ही काम करते रहिए, भविष्य में आप ऊंचाइयों को छूएंगे. मेरी दुआएं आपके साथ हैं."
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने भी उन्हें बताया कि उनसे मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है. उन्होंने न केवल क्रिकेट के मैदान पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि एक बेहतरीन इंसान के रूप में भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. यह मुलाकात मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है. अजहरुद्दीन साहब जैसे व्यक्तित्व से मिलकर मुझे अपने कार्यों में और भी बेहतर करने का हौसला मिला है.