न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के भाई आकाश साव की औपबंधिक जमानत याचिका पर मंगलवार को NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई हैं. जमानत याचिका में आकश ने अपने भाई अमन साव के क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए 13 दिनों की जमानत की मांग की थी. इस पर NIA की विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हैं.
आतंक का पर्याय रहे कुख्यात अपराधी अमन साव मंगलवार को इनकाउंटर में मारा गया. अमन साव को टेरर फंडिंग से जुड़े NIA 1/2021 केस में विशेष कोर्ट में शसरीर पेश करने का आदेश था. कोर्ट के आदेश पर पेश करने के लिए मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच रायपुर से रांची लाया जा रहा था. उसी दौरान पलामू में इनकाउंटर में अमन साव को ढेर किया गया.
बता दे कि, NIA 1/2021 केस गवाही के स्टेज पर हैं. आज इस केस की सुनवाई के दौरान अमन साव को पेश किया जाना था. मामले में बरामद की गई सीजर रिपोर्ट बनाने वाले अधिकारी की गवाही दर्ज की गई. जिसे बचाव पक्ष ने क्रॉस एग्जामिन किया. इस सुनवाई के दौरान होटवार जेल में बंद आकाश साव और सिमडेगा जेल में बंद आकाश रॉय वीसी (वीडियो कांफ्रेंस) के जरिए कोर्ट में उपस्थित रहें. इस मामले में अमन साव और उनके भाई आकाश साव समेत 10 से अधिक आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं.