न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के मामले में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की डिस्चार्ज पिटीशन पर MP/MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. पिटीशन पर अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी. 18 मार्च को याचिका दाखिल कर खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने का चंद्र प्रकाश चौधरी ने कोर्ट से आग्रह किया है. मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है. मामले में आरोपियों पर आरोप गठित होना है. आरोप गठन के बिंदु पर भी 4 अप्रैल को सुनवाई होगी.
मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ,पूर्व मंत्री रामचरण सहिस, पूर्व विधायक शिव पूजन मेहता, लम्बोदर महतो और प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत आरोपी है. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने, नियम विरुद्ध रैली करने समेत कई आरोप लगाकर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.साल 2021 में ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने समेत कई मांग को लेकर आजसू पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम निर्धारित था. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे और रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने मोरहाबादी में ही रैली को रोक दी थी.