न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में 11 जुलाई, 2023 को हुए डबल मर्डर केस में दो सगे भाई समेत 4 आरोपियों के आरोप गठन पर आज सुनवाई होगी. अपर न्याययुक्त सुनील दत्ता द्विवेदी की कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सुनवाई होगी, जिसके मामले में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी. इस घटना के मुख्य आरोपी अशोक कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, विकास महतो और विजय उरांव पर हत्या का आरोप हैं.
बता दे कि, 11 जुलाई, 2023 की रात लगभग 10 बजे मोरहाबादी स्थित जूस दूकान के संचालक मुकेश साव और उनके कर्मचारी रोहन को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर जूस दुकानदार मुकेश साव और आरोपी अशोक कुमार गुप्ता के बीच रंजिश के कारण हुई. यह घटना तब हुई जब मुकेश साव और उनका कर्मचारी रोहन दुकान बंद कर लौट रहे थे, तभी घात अशोक और धर्मेंद्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चिरौंदी बस्ती के समीप दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने रेकी की थी.मामले को लेकर एसएसपी रांची के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद फरार दोनो सगे भाई समेत 3 को पुलिस ने 19 अगस्त, 2023 को धर दबोचा था और जेल भेज दिया था.