न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अप्रैल की शुरुआत होते ही गर्मी ने कहर ढाना शुरू कर दिया हैं. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण लू और तापमान में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग इस वक्त सूरज की आग में झुलस रहे हैं. हालांकि राहत की उम्मीद 9 अप्रैल से जताई जा रही है, जब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में दस्तक देगा.
राजस्थान-गुजरात में तापमान 45 डिग्री पार
राजस्थान के बाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश में सबसे गर्म शहर रहा. वहीं जैसलमेर (45 डिग्री सेल्सियस), बीकानेर (43.3 डिग्री सेल्सियस) और जोधपुर (43 डिग्री सेल्सियस) भी पीछे नहीं रहे. गुजरात के राजकोट में 43.9 डिग्री सेल्सियस, सुरेंद्रनगर (44.2 डिग्री सेल्सियस) और अहमदाबाद (43 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज हुआ. इन इलाकों में हीटवेव नहीं बल्कि गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी हुई हैं.
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में भी गर्मी अपने चरम पर हैं. 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी हैं.
अब तक मिलेगी राहत?
राहत की खबर ये है कि 8 अप्रैल से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जो पहाड़ी राज्यों को प्रभावित करेगा. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में एक चक्रवातीय सिस्टम और एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ इंडो-गंगेटिक मैदानों में बनेगा. इसका असर 9 से 12 अप्रैल के बीच दिखेगा, जब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश, आंधी और गरज-चमक की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और आसपास के राज्यों में लू और हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. डॉक्टरों और मौसम विशेषज्ञों ने धूप में निकलने से बचने, हाइड्रेट रहने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी हैं.