न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली का त्योहार नजदीक है लेकिन इस बार मौसम ने गर्मी की दस्तक दे दी हैं. झारखंड समेत चार राज्यों- ओडिशा, महाराष्ट्र और राजस्थान में गर्म हवाएं चलने लगी है, जिससे हीटवेव का खतरा बढ़ गया हैं. गुजरात और राजस्थान के एक दर्जन से अधिक शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है जबकि झारखंड में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा हैं.
झारखंड के कई इलाकों में लू की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक आनंद के अनुसार, 14 मार्च को कोल्हान क्षेत्र में पारा तेजी से बढ़ेगा और हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. इसके बाद 15 और 16 मार्च को पलामू, गढ़वा और अन्य आसपास के क्षेत्रों में लू चलने की संभावना हैं. इन इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता हैं.
गर्मी से बचाव के लिए जारी की गई एडवाइजरी
मौसम विभाग ने झारखंड के कोल्हान, पलामू, गढ़वा और अन्य प्रभावित इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है और साथ ही गर्मी से बचने के लिए लोगों को जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी हैं. मौसम विभाग ने सभी से अपील की है कि वे इस समय में घर से बाहर जाने से बचें. खासकर दोपहर के समय और पानी का अधिक सेवन करें.
मार्च में लू की दूसरी बार दस्तक
यह महज तीसरा मौका है जब मार्च के पहले पखवाड़े में लू का असर महसूस हो रहा हैं. इससे पहले 2022 में भी मार्च के पहले हफ्ते में गुजरात में लू का पहला दौर आया था. उस साल होली आठ मार्च को थी लेकिन इस बार होली से पहले ही गर्मी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं.
कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में 16 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद हैं. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं हैं.