देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 02, 2024 यहां ठंड में पेड़ों को स्वेटर पहनाते है लोग, जानें इस दिल छू लेने वाले रिश्ते की कहानी
लोग घर पर खुद बुनते है स्वेटर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ठंड आते ही लोगों के स्वेटर-जैकेट निकल आते हैं. कई लोग तो आवारा पशुओं और अपने पालतू जानवरों को भी स्वेटर पहनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी पेड़ों को स्वेटर पहनते देखा हैं? इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग पेड़ों को स्वेटर पहनाते दिख रहे हैं. ये लोग कहां के है, ये तो हम आपको बता दे रहे है पर ये ऐसा क्यों करते है वो अहम बात है और ये बात आपके दिलों को छू लेगी.
यह वायरल वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट जिसका नाम @seoul.southkorea है, उसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं. इस वीडियो आप देख सकते है कि कैसे लोग पेड़ों को स्वेटर पहना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इन स्वेटरर को लोग खुद से अपने घरों से बुनते हैं. यहां पर पेड़ों को स्वेटर पहुंचाना आम बात हैं. बता दे कि ये काम एक संस्था के लोग सियोल में कर रहे हैं.