न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई हैं. यह हादसा बावधान बुद्रुक गांव के पास हुआ, जब हेलीकॉप्टर घने कोहरे और खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोहरे के कारण पायलट को उड़ान के दौरान सही स्थिति का आकलन करने में कठिनाई हुई, जिससे हेलीकॉप्टर पहाड़ी क्षेत्र में खाई में गिर गया. दुर्घटना सुबह लगभग सात बजे हुई, जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल थे. यह हेलीकॉप्टर Heritage Aviation Company का था और पुणे से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था. दुर्घटना से तीन मिनट पहले इसने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से उड़ान भरी थी लेकिन यह मुश्किल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाया और बावधान के पास पहाड़ी से टकरा गया.
घटना के बाद मलबे में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है, जिसके बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.