Sunday, Sep 29 2024 | Time 09:07 Hrs(IST)
 logo img
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
  • जल्द ही शुरू होगा 11 करोड़ से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- रोशन बरवा
  • हिज्बुल्लाह चीफ की मौत पर जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग
  • Monsoon Update: मानसून की वापसी हुई शुरू, IMD ने बताया आने वाले महीने के मौसम का हाल
  • Monsoon Update: मानसून की वापसी हुई शुरू, IMD ने बताया आने वाले महीने के मौसम का हाल
  • IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
देश-विदेश


मारा गया हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर 'नसरल्लाह', इजराइली सेना ने की पुष्टि

मारा गया हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर 'नसरल्लाह', इजराइली सेना ने की पुष्टि

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: इजराइल ने बेरूत में इजराइली सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है. इजराइल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा, "हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे." टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि नसरल्लाह के साथ-साथ हिजबुल्लाह के तथाकथित दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी और अन्य कमांडर भी मारे गए. 

हिजबुल्लाह के गढ़ को बनाया निशाना  
शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय में नसरल्लाह को निशाना बनाया गया, जो दहियाह के नाम से जाना जाने वाला हिजबुल्लाह का गढ़ है. आईडीएफ का कहना है कि मुख्यालय दहियाह में आवासीय भवनों के नीचे भूमिगत है. इजरायली सेना ने कहा, "यह हमला उस समय किया गया जब हिजबुल्लाह के शीर्ष अधिकारी अपने मुख्यालय में थे और इजरायल राज्य के नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का समन्वय कर रहे थे." आईडीएफ ने यह भी कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में इमारतों के नीचे हिजबुल्लाह द्वारा संग्रहीत दर्जनों एंटी-शिप मिसाइलों को भी रात भर इजरायली हवाई हमलों में नष्ट कर दिया गया. 
 
हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला 
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ को पता था कि हिजबुल्लाह के पास चीनी सी-704 और सी802 मिसाइलें हैं, साथ ही ईरानी ग़दर भी है, जिनकी रेंज लगभग 200 किलोमीटर तक है. नसरल्लाह की हत्या की घोषणा के बाद, आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि इजरायल देश और उसके नागरिकों को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा, "टूलबॉक्स में मौजूद उपकरणों का अंत नहीं है. संदेश सरल है, जो कोई भी इजरायल राज्य के नागरिकों को धमकी देता है, हम जानते हैं कि उन तक कैसे पहुंचा जाए." इजराइल ने शुक्रवार को बेरूत के दहिह में आवासीय भवनों के नीचे स्थित हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला किया.
 
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी थी चेतावनी
विशेष रूप से, यह हमला उसी दिन किया गया, जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और "तेहरान के छद्म" को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान में "कोई जगह" नहीं है, जहाँ इजराइल के "लंबे हाथ" नहीं पहुँच सकते, जबकि उन्होंने यह भी कहा कि यह "पूरे मध्य पूर्व" के लिए सच है. 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान, नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ युद्ध समाप्त हो सकता है यदि वह हथियार डाल दे और बंधकों को रिहा कर दे, जबकि उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइल तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा जब तक कि उसे "पूर्ण विजय" नहीं मिल जाती. 
 
प्रमुख देश कर रहे युद्ध विराम का आह्वान
इजराइल ने उत्तरी इजराइल में बार-बार हमलों के साथ इजराइल के लिए ईरान समर्थित समूह द्वारा उत्पन्न 'खतरों' का मुकाबला करने के लिए लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमला करना जारी रखा है. जैसे-जैसे संघर्ष बढ़ता जा रहा है, सभी प्रमुख देशों ने युद्ध विराम और बंधक समझौते का आह्वान किया है, साथ ही क्षेत्र में स्थायी और सतत शांति प्राप्त करने के साधन के रूप में दो-राज्य समाधान पर भी जोर दिया है.
 
 
 

 

अधिक खबरें
हिज्बुल्लाह चीफ की मौत पर जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 8:08 AM

रांची/डेस्क: हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लोग सड़कों पर उतर गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सभी प्रदर्शनकारी नसरल्लाह की हत्या की निंदा करते हुए नजर आए.

बंगाल के हॉस्पिटल में बवाल, डॉक्टर्स और नर्सों से मारपीट
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 7:43 AM

रांची/डेस्क: बंगाल के अस्पताल से फिर एक बार बड़ी खबर निकल के सामने आई है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सगोर दत्ता अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और नर्सों ने एक मरीज के रिश्तेदारों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद 'काम बंद करो' आंदोलन किया.

सबसे हेल्दी फूड में से एक है मछली, जानिए क्या हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे
सितम्बर 28, 2024 | 28 Sep 2024 | 8:22 PM

दुनिया में मछली को सबसे हेल्दी फूड में से एक माना जाता है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं. यह उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन के साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-डी, विटामिन-B2, आयरन, जिंक, आयोडीन, मैग्नीशियम और पौटेशियम जैसे स्वस्थ वसा भी प्रदान करती है. मछली के सेवन से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है और डिप्रेशन तथा टाइप-1 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है. अमेरिका हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, मछली का सेवन हफ्ते में कम से कम दो बार करना चाहिए और इसे अपनी हेल्दी डाइट में शामिल करना आवश्यक है.

सतगावां में शहीद की प्रतिमा को स्थापित कर स्थल को दिया जा रहा आकर्षक रूप
सितम्बर 28, 2024 | 28 Sep 2024 | 7:30 PM

न्यूज़11 भारत रांची/डेस्क: सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत के भखरा स्थित शहीद संतोष पासवान के स्मारक पर शहीद की प्रतिमा स्थापित कर स्थल को आकर्षण रूप देने का कार्य तेजी जारी है.

तेलंगाना में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव
सितम्बर 28, 2024 | 28 Sep 2024 | 7:04 PM

रांची/डेस्क: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. तेलंगाना के गीतम विश्वविद्यालय की एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.